रोहिना नाज लिव इन रिलेशनशिप हत्याकांड
इसी साल अप्रैल 2023 में विनीत पंवार नाम के आरोपी ने रोहिना नाज नाम की अपने पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों 6 साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन जब रोहिना ने शादी का दबाव बनाया तो विनीत इनकार करने लगा, क्योंकि वो अलग समाज की थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा और विनीत ने रोहिना की हत्या कर उसके शव को घर के दीवान में छिपा दिया था।