कोट से निकला लड़कियों का नंबर...तो बेटे ने पिता को दिया ठहाकेदार जवाब, पढ़ें रिश्तों पर बने 7 मजेदार जोक्स

Viral Jokes: जिस तरह अच्छी डाइट और एक्सरसाइज शरीर को हेल्दी रखता है। उसी तरह जोक्स, कॉमेडी मानसिक तनाव को दूर करने का काम करते हैं। वो इंसान को हेल्दी रखते हैं। तो आइए हम आपको 7 ऐसे चुटकुले बताते हैं जिसे सुनकर और सुनाकर आपकी हंसी रुकेगी नहीं।

Nitu Kumari | Published : Jul 3, 2023 3:52 PM IST
17

बेटा – पापा पांच रुपए दो ना।

पापा-नहीं दूंगा।

बेटा-पापा दे दो ना..मां और दूध वाले की एक बात बताउंगा

पापा-ये ले 10 रुपए और अब जल्दी बता

बेटा-दूधवाला , मम्मी से बोल रहा था कि इस महीने पैसे नहीं दिए तो कल से दूध नहीं मिलेगा।

27

पति पत्नी को ज्यादा काम करते देख बोला

पति-काम के लिए बाई रख लें, तुम बहुत थक जाती हो?

पत्नी-नहीं चाहिए?

पति-क्यों

पत्नी-तुम्हारी आदत अच्छी तरह जानती हूं..पहले मैं भी बाई थी।

37

बेटी- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और उसके साथ भाग रही हूं।

पापा- थैंक्स... मेरे पैसे और समय दोनों बच गए।

बेटी- मैं लैटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रखकर गई हैं।

पापा बेहोश...!

47

पिता-कल रात घर क्यों नहीं आया?

बेटा-वो दोस्त के घर पढ़ाई कर रहा था।

पिता-तेरी रात की दारु अभी तक नहीं उतरी क्या

बेटा-क्यों पिता जी

पिता-कमीने तेरी पढ़ाई खत्म किए हुए 3 साल हो गए अब तो तू नौकरी करता है।

57

पिता ने पुत्र की तलाशी ली और कोट से लड़कियों के नंबर और सिगरेट बरामद हुए

पिता-बेटे को बहुत मारते हुए पूछा कब से चल रहा है ये सब?

बेटा-पिता जी यह कोट मेरा नहीं आपका है।

67

पति ने पत्नी को फोन किया और बोला-तुम बहुत प्यारी हो..।

पत्नी-थैक्स डार्लिंग..।

पति-तुम बिल्कुल परी जैसी हो।

पत्नी-थैक्यू वेरी मच..अब बताओं क्या कर रहे हो।

पति-खाली बैठा था..सोचा मजाक ही कर लूं।

पत्नी गुस्से में-आओं चप्पल और बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं।

77

एक शख्स कॉकरोच मार रहा था

मरने से पहले कॉकरोच ने शख्स से अंतिम बार बोला-मार दे मुझे डरपोक कहीं कें...।

तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है क्योंकि तेरी बीवी मुझसे डरती है और तुझसे नहीं…!

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos