ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड या फिर पति-पत्नी के बीच कभी-कभी तगड़ी वाली फाइट हो जाती है। जिसके बाद कई दिनों तक दोनों के बीच बातचीत नहीं होते हैं। रिश्ते टूट जाए उससे पहले संभाना जरूरी होता है।
रिलेशनशिप डेस्क. मेरे पति से अक्सर लड़ाई होती है। कई बार तो लड़ाई एक दो घंटे में खत्म हो जाती है। लेकिन कभी-कभी ये भयानक हो जाती है। जिसके बाद पति देव चुप्पी साध लेते हैं और बातचीत करना बंद कर देते हैं। ऐसे में मन में बड़ी बेचैनी होती है उनसे बात करने की। ये कहानी दिव्या (बदला हुआ नाम) की है, लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि हर कपल इस तरह के फेज से आए दिन गुजरते हैं। हालांकि कुछ लोग सॉरी बोलकर या फिर बातचीत करके एक दूसरे को मना लेते हैं। लेकिन कुछ लोगों के अंदर इगो की चादर मोटी होती है और वो सोचते हैं कि मैं कैसे पहल करूं।
अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है कि आप सामने से बात करने कर पाते हैं तो सनम को मैसेज भेजकर उनकी नाराजगी दूर कर सकते हैं। बिना माफी मांगे ही मैसेज देखकर पिया के मन की नाराजगी दूर हो जाएगी। सबसे पहले हम यहां पर 10 मैसेज बताते हैं जो आप भेजकर उन्हें मना सकते हैं।
1.तुम्हारे बिना सब अधूरा लगता है, वापस आ जाओ। हमारी हंसी और खुशियों का साथ चाहिए।
2. अगर गलती हुई तो माफी चाहती हूं, पर तुम्हारे बिना रहना है मुश्किल! प्लीज बात तो कर लो।
3. तुम्हारी मुस्कान ही मेरा सुकून है। चलो फिर से वही प्यार और खुशियां बटोरें।
4.मुझे याद है वो पल जब हम हर मुश्किल को साथ मिलकर पार करते थे। क्या इस बार भी साथ चलोगे?"
5.जो बातें हमें दूर कर गईं, उन्हें भूलकर नए सिरे से शुरुआत करते हैं।
6.तुम्हारे बिना सब सूना है। चलो, फिर से एक-दूसरे को समझें और साथ चलें।
7.दिल कहता है कि तुम ही मेरा सब कुछ हो। चलो, दूरियों को मिटा दें।
8.क्या हम फिर से प्यार भरी मुस्कुराहटों और मीठी बातों का दौर शुरू कर सकते हैं?
9.तुम्हारे बिना ये दिल बहुत बेचैन है। प्लीज, इस बेचैनी को खत्म करने के लिए लौट आओ।
10.मैंने कभी सोचा नहीं था कि एक गलतफहमी हमें इस तरह दूर कर देगी। प्लीज, एक और मौका दें।
यकीन इस तरह के मैसेज देखकर पार्टनर का दिल पिघल जाएगा और वो आपसे बात करने लगेंगे। जब भी पार्टनर के साथ झगड़े हो तो उसे लंबा नहीं खींचना चाहिए। नोकझोंक में प्यार छुपा है, लेकिन कई बार यह रिश्ते के टूटने की वजह बन जाती है। इसलिए जब भी झगड़ा हो तो बाद में इगों को साइड में रखकर बातचीत शुरू करना चाहिए। माफी मांगने में भी को हर्ज नहीं है।
अगर आप मिलकर पुराने दिनों को याद करते हैं तो देखिएगा हाल में हुई लड़ाई को भूल जाएंगे। एक दूसरे के लिए हमेशा पॉजिटिव अप्रोच रखें। एक छोटा सा तोहफा या सरप्राइज पार्टनर के मूड को बेहतर बना सकता है। पार्टनर की बातों को बिना टोकें सुनें और समझने की कोशिश करें कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा आप एक खास डेट भी लड़ाई के बाद प्लान कर सकती हैं। एक दूसरे के साथ रोमांटिक पल एन्जॉय करने जाएं।
और पढ़ें:
पति-ब्वॉयफ्रेंड और प्रेग्नेंसी का ट्रिपल डोज, महिला की उलझन है बहुत बड़ी
मैं से शुरू होकर मैं पर खत्म होती ऐसे लोगों की बातें, दूर रहने में है भलाई