समलैंगिक महिला की दिल छू लेने वाली कहानी, परिवार ने बेटी सुभिक्षा की दुल्हन टीना को अपनाया

Published : May 15, 2025, 04:25 PM IST
समलैंगिक महिला की दिल छू लेने वाली कहानी, परिवार ने बेटी सुभिक्षा की दुल्हन टीना को अपनाया

सार

कनाडा में रहने वाली एक भारतीय क्वियर महिला, सुभिक्षा सुब्रमण्यम ने अपने परिवार द्वारा अपनी समलैंगिक साथी को अपनाए जाने की कहानी शेयर की। गृह प्रवेश पूजा के दौरान उनके माता-पिता ने पुजारी को बताया कि उनकी बेटी ने टीना से शादी की है।

कनाडा में रहने वाली एक भारतीय क्वियर महिला, सुभिक्षा सुब्रमण्यम ने अपने परिवार द्वारा अपनी समलैंगिक साथी को अपनाए जाने की दिल को छू लेने वाली कहानी शेयर की है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनके माता-पिता ने खुले दिल से उनकी साथी टीना को स्वीकार किया।

सुभिक्षा ने कनाडा में अपने नए घर के गृह प्रवेश के दौरान हुई एक पूजा का वाकया शेयर किया। पूजा के दौरान, पुजारी ने उनसे एक आम सवाल पूछा, 'क्या आप शादीशुदा हैं? आपके पति कहाँ हैं?' बिना किसी हिचकिचाहट के, सुभिक्षा के माता-पिता ने जवाब दिया, 'हमारी बेटी ने टीना से शादी की है।'

सुभिक्षा ने इस पल को बेहद गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने टीना को अपनी बहू के रूप में स्वीकार करने में जरा भी संकोच नहीं किया। सुभिक्षा ने इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, 'यह एक बेहद खूबसूरत पल था! अगर आप एक क्वियर व्यक्ति हैं, तो बताइए कि आप पुजारी के इस सवाल का क्या जवाब देंगे?'

सुभिक्षा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को बहुत से लोगों ने देखा और उस पर कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या खूबसूरत पल है, ऐसी स्वीकृति और प्यार ही तो हम सब चाहते हैं।’

PREV

Recommended Stories

प्याज-लहसुन ने करवा दिया 11 साल की शादी का The END, पढ़ें पूरी कहानी...
Chroming Challenge बना डेथ गेम: 13 साल बच्ची की मौत, पैरेंट्स रहें सतर्क