रिश्तों के 'कत्ल' की 5 हॉरर न्यूज:मां की मौत..पिता ने बेटी को बनाया हवस का शिकार

यह लेख हाल ही में भारत में हुई रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटनाओं के बारे में बात करता है, जहां एक पिता ने अपनी बेटी से दुष्कर्म किया और एक सौतेली मां ने अपनी 2 बेटियों की हत्या कर दी।

रिलेशनशिप डेस्क. एक बेटी पिता के साये में खुद को सुरक्षित महसूस करती है। लेकिन जब जन्मदाता ही हवस का पुजारी बन जाए क्या होगा। वैसे ही एक मां ममता की मूरत कही जाती है,लेकिन उसके हाथ ही जब बच्चों के गले तक पहुंच जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा कि हम कलयुग के उस दौर में पहुंच गए हैं जहां पर रिश्ते पर भरोसा करना मुमकीन नहीं है। आइए बताते हैं रिश्तों के कत्ल की 5 हॉरर न्यूज जो अंदर से आपको हिला देगी।

1.पिता बना हैवान, मां की गई जान.. सदमे में नाबालिग बेटी

Latest Videos

कोलकाता रेप और मर्डर कांड की गूंज अभी थमी नहीं कि उत्तर प्रदेश के अमेठी से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक खौफनाक खबर सामने आई है। गुनाह है 13 साल की एक नाबालिग से दुष्कर्म का और गुनहगार कोई और नहीं बल्कि पीड़ित का पिता बताया जा रहा है। अमेठी के थाना क्षेत्र बाजार शुक्ल की रहने वाली पीड़ित नाबालिग ने अपने पिता पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। नाबालिग का आरोप है कि 8 अगस्त की रात जब वो घर में अकेली थी तो पिता ने बाप-बेटी के रिश्ते को तार-तार करते हुए उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता के मुताबिक, वारदात के वक्त उसकी मां दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी के घर गई हुई थी जहां 10 अगस्त को उनकी मौत हो गई। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है।

2.कातिल बनी सौतेली मां

यूपी के बिजनौर में बुधवार (14 अगस्त) को मां के ममता को कलंकित करने वाली एक कहानी सामने आई। यहां पर सौतेली मां ने अपनी दो बेटियों 8 साल की आफिया और 7 साल की हादिया को जहर देकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी नाजरीन को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 2 साल पहले फरमान ने अपनी पहली पत्नी दिलशाना को तलाक देकर नाजरीन से शादी की थी। जिसका एक बच्चा भी है। लेकिन सौतेली मां को उसकी दो बेटियां कबूल नहीं थी और उसने उन्हें जिंदगी से महरूम कर दिया।

3.देवर भाभी ने रिश्ते को किया कलंकित

यूपी के मेरठ में आदिल हत्याकांड का खुलासा हो गया है। उसकी मौत की वजह कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी और भाई है। सरधना थाना क्षेत्र के नानू गांव में रहने वाले आदिल की शादी मुजफ्फरनगर निवासी गजाला से हुई थी। शादी के एक साल बाद गजला का दिल देवर गुलफाम पर आ गया। उसके साथ वक्त गुजारने के लिए पहले तो वो नशीली गोली चाय में मिलाकर अपने शौहर को पिला देती थी। जब वो सो जाता था तो देवर और भाभी अपनी प्यास मिटाते थे। एक दिन इस बात की भनक आदिल को लग गया कि उसके पीठ पीछे उसकी पत्नी क्या गुल खिला रही है। वो इसका विरोध किया। जिसके बाद गजला गुलफाम के साथ मिलकर उसे मारने की योजना बनाई। उन्होंने पूरे परिवार और आदिल को नशीली चाय पिलाई। जब सब सो गए थे, तो धारदार हथियार से शौहर की हत्या कर दी। गुलफाम को गिरफ्तार कर जेल भेज गया है। वहीं आरोपी महिला की तलाश की जा रही है।

4.पत्नी से नहीं कुछ छुप सकता

पति चाहे लाख छुपा ले, लेकिन पत्नी को उसकी बेवफाई का पता चल ही जाता है। ओडिशा के भुवनेश्वर में रहने वाले कपल की कुछ ऐसी ही कहानी है। यहां पर रहने वाली एक महिला को अपने पति के कैरेक्टर पर शक था। लेकिन सबूत नहीं होने की वजह से वो कुछ कर नहीं पाती थी। एक दिन उसे पता चला कि उसका पति होटल में है। रंगे हाथों पकड़ने के लिए वो पुलिस के साथ पटिया इलाके के एक होटल में पहुंची। वहां पर जब कमरे का दरवाजा खटखटाया तो पहले तो वो खुला नहीं। लेकिन जब पुलिस ने फरमान सुनाया तो तुरंत दरवाजा खुल गया। जैसे ही कमरा खुला लोग दंग रह गए। वहां पर महिला का पति दो लड़कियों के साथ था। वहीं पर शरार की बोतल, कंडोम और सिगरेट कै पैकेट था जो बता रहा था कि अंदर क्या खेल चल रहा है। पुलिस ने महिला के पति और दोनों लड़कियों को पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है।

5.आधी रात में लड़की से दरिंदगी, मांगी नौकरी.. मिली मौत!

नौकरी की तलाश में उत्तर प्रदेश से हरियाणा गई एक लड़की दरिंदगी की भेंट चढ़ गई। 22 साल की मुस्कान फिरोजाबाद के सुदामापुर की रहने वाली थी और नौकरी ढूंढने गुरुग्राम गई थी। नौकरी तो नहीं मिली लेकिन मौत अपने साथ ले गई। मुस्कान की हत्या कई दिन पहले कर दी गई थी, लेकिन पता तब चला जब उसका सड़ा-गला शव गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में घमरोज टोल प्लाजा के पास से बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक, उसे एक पीसीआर कॉल के जरिये शव की जानकारी मिली थी। मुस्कान, गुरुग्राम में एक दोस्त के घर रहती थी लेकिन 10 अगस्त की रात वो उसके घर से चली गई थी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

और पढ़ें:

बलात्कार जैसा पाप करने वालों को बख्शा नहीं जाए, पीएम मोदी का हुंकार

रिश्तों के 'कत्ल' की 5 News: पति-पत्नी ने फैमिली के साथ खेला खूनी खेल, और...

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 तैयारियों के बीच क्यों पहुंच गई ATS ? #shorts #mahakumbh2025
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts