
Couple Communication Tips: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप यानी लंबी दूरी के रिश्ते को निभाना ईजी नहीं होता है। दूरी कई बार रिश्ते के टूटने की वजह बन जाती है। लेकिन अब एक गणितज्ञ ने इसका सफलता का सटीक फॉर्मूला खोज निकाला है। यह खबर उन कपल्स के लिए राहत भरी है जो दूरी के बावजूद एक-दूसरे के साथ रिश्ता निभाने की कोशिश कर रहे हैं।
द मिरर में पब्लिश रिपोर्ट में गणितज्ञ बॉबी सीगल (Bobby Seagull) ने 18 से 30 वर्ष के 1000 युवाओं पर स्टडी किया, जो यूनिवर्सिटी के दौरान लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे। उन्होंने पाया कि इन रिश्तों की सफलता पूरी तरह इस बात पर निर्भर करती है कि कपल्स कितना प्रयास करते हैं और वे दूरी को कैसे संभालते हैं।
सीगल के मुताबिक, उन्होंने एक लॉन्ग डिस्टेंस लव इंडेक्स तैयार किया है। जितना यह इंडेक्स ज्यादा होगा, उतनी ही ज्यादा संभावना है कि रिश्ता सफल रहेगा। यह इंडेक्स कपल्स के बीच संवाद, मिलने की आवृत्ति, दूरी और प्यार जताने के तरीके पर बेस्ड है।
स्टडी के मुताबिक सफल लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में सबसे जरूरी है रेगुलर बातचीत। एक औसत रोमांटिक व्यक्ति अपने पार्टनर को दिनभर में लगभग 68 संदेश भेजता है और 4 बार कॉल करता है।इसके अलावा, कई छात्र अपने पार्टनर से मिलने के लिए करीब 4.5 दिन की क्लास भी छोड़ देते हैं।
और पढ़ें: बेटे के तलाक के बाद मां ने दूध से नहलाया, काटा ‘Happy Divorced’ केक, लड़कियां हुई हैरान
रिसर्च में शामिल 72% युवाओं ने बताया कि उनका लॉन्ग डिस्टेंस रिश्ता सफल रहा।उन्होंने कहा कि रिश्ते को निभाने के लिए जरूरी—
बॉबी सीगल कहते हैं, 'अगर कपल्स इस फॉर्मूला के अनुसार चलते हैं, तो उनका रिश्ता लंबा चल सकता है। बातचीत और विश्वास बना रहे, तो यह रिश्ता और भी मजबूत हो सकता है।'
और पढ़ें: शादी प्यार और पैसे से नहीं चलती, जया किशोरी ने बताया सफल मैरिज का राज