6 साल बीमार पति की बच्चे की तरह की सेवा, अब दिल वाली पत्नी को मिला दर्द का गिफ्ट

मलेशिया में एक पत्नी ने 6 साल तक बीमार पति की देखभाल की, लेकिन ठीक होने पर पति ने उसे तलाक देकर दूसरी शादी कर ली। सोशल मीडिया पर लोग पति के इस कृत्य पर भड़के हुए हैं।

शादी एक खूबसूरत बंधन है। दो जिंदगियां आखिरी सांस तक एक-दूसरे का सहारा बनकर, दुख-सुख में साथ निभाकर, अच्छे से जीवन बिताएं, इसी उद्देश्य से बनी शादी की अब पहले जैसी वैलिडिटी नहीं रही, कभी भी टूट सकती है। इसके कई कारण हैं। लेकिन मुश्किल घड़ी में सहारा बनने वाले को, जिंदगी में रोशनी लाने वाले को, जीवन में प्यार करने वाले को, खुद के ठीक होते ही छोड़ देना कितना सही है? यहां एक पति ने अपनी मुश्किल घड़ी में साथ देने वाली पत्नी को तलाक देकर दूसरी औरत के साथ चला गया। मलेशिया में हुई इस घटना पर सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा है।

मलेशिया की एक महिला ने एक्सीडेंट के बाद छह साल तक बिस्तर पर पड़े अपने पति की बच्चे की तरह देखभाल की। लेकिन जैसे ही वह पूरी तरह ठीक हुआ, उसने अपनी पत्नी को, जिसने इतने दिनों तक बिना किसी शिकायत के उसकी देखभाल की, तलाक दे दिया। इतना ही नहीं, तलाक के एक हफ्ते बाद ही उसने दूसरी शादी कर ली। 

Latest Videos

लेकिन हालात ऐसे होते हुए भी, पत्नी का दिल इतना बड़ा था कि उसने अपने पूर्व पति को, जिसने उसे धोखा देकर दूसरी औरत से शादी कर ली, सार्वजनिक रूप से दिल से दुआएं दीं। लेकिन लोगों का दिल इतना बड़ा नहीं है, इस बात पर वहां के नेटिज़न्स ने काफी गुस्सा जताया है, और सोशल मीडिया पर उसके पूर्व पति को बेरहम, मानवताहीन और कृतघ्न कहकर कोस रहे हैं।


वैसे पति के धोखे का शिकार हुई महिला का नाम नूरुल सयाजवानी है, जिसने 2016 में अपने पति से शादी की थी। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हुए उसके पति का कार एक्सीडेंट हो गया। जिससे वह छह साल तक बिस्तर पर पड़ा रहा। 


उसके ठीक होने तक, नूरुल ने एक नर्स की तरह उसकी सेवा की, जिसमें उसे नासोगैस्ट्रिक ट्यूब के जरिए खाना खिलाना, उसके डायपर बदलना और नहलाना शामिल था। वह 2019 से अपने रिश्ते की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर करती आ रही है। इससे उसे 36 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स मिले। उस समय, वह हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी के बारे में पोस्ट करती रहती थी, “जब वह खांसता था तो मैं डर जाती थी। मैंने हर दिन उसकी देखभाल की और मेरा परिवार हर दिन मेरी मदद के लिए आता था। उन्होंने मुझे आराम करने का मौका दिया।”

लेकिन अब हालात बदल गए हैं, उसने अपने पति की दूसरी शादी की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की हैं। साथ ही, उसने अपने पति के नए वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी हैं। “मेरे पति को बधाई, मुझे उम्मीद है कि तुम जिसको चुना है उसके साथ खुश रहोगे। प्लीज, आइफा अजीम, जैसे मैंने उसकी देखभाल की, वैसे ही तुम भी उसकी देखभाल करना, मेरा काम खत्म हो गया। अब तुम्हारी जिम्मेदारी है।” उसने फेसबुक पर लिखा। 

उसकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में वायरल हो गई और लोगों ने उसके पति के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला। इसलिए उसने आखिरकार पोस्ट ही डिलीट कर दी। इसके बाद उसने एक और पोस्ट की, “हम दोनों ने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली है, 6 अक्टूबर को हमने आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया है।” उसने लिखा, “हम अपने बच्चे के को-पेरेंट्स रहेंगे, इसलिए उसकी आलोचना न करें, हर चीज का एक कारण होता है।”  देखा आपने, यह पत्नी कितनी बड़े दिल वाली है, इस बारे में आप क्या सोचते हैं, कमेंट करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला