रिलेशनशिप डेस्क. ऐसा मुमकिन नहीं है कि लाइफ हमेशा गुड-गुड ही रहें। जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। मेंटल हो या फिर फिजिकल हर किसी को कभी ना कभी किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन इन सबसे तभी निकल सकते हैं जब किसी का साथ आपके साथ हमेशा रहें। गृहस्थ लाइफ में अगर पार्टनर बीमार हो, उसे हेल्थ इश्यू हो तो वक्त मुश्किल भरा हो सकता है। लेकिन अगर आप उसके साथ खड़ी रहेंगी तो खराब वक्त भी गुजर जाएगा। आइए जानते हैं कि आप अपने पार्टनर के साथ इस मुश्किल घड़ी में कैसे खड़ी रह सकती हैं और उनके लिए बेहतर सहारा बन सकती हैं।
अगर पति को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है तो पत्नी घबरा जाती है। बीमारी के दौरान तनाव और चिंता होना स्वाभाविक है। लेकिन घबराना नहीं चाहिए। इससे आपका पार्टनर भी खुद को कमजोर महसूस करने लगेगा। उन्हें ऐसा जताए कि कुछ नहीं हुआ है। बीमारी को मिलकर हरा देंगे। पार्टनर से नियमित रूप से बातचीत करें। उनकी भावनाओं को समझें और महसूस कराएं कि आप उनके साथ हैं।
बीमारी में अक्सर व्यक्ति चिड़चिड़ा या परेशान हो जाता है। ऐसे में आप भी धैर्य खो बैठते हैं। लेकिन ये बिल्कुल ठीक नहीं हैं। बल्कि ऐसे वक्त में आपका शांत रहना बहुत जरूरी है।उनकी छोटी-छोटी बातों को नज़रअंदाज़ करें और उन्हें खुशनुमा माहौल में रखें।
उनके खाने-पीने और दवाओं का ध्यान रखें। अगर डॉक्टर ने कुछ विशेष डाइट दी है, तो उसे फॉलो करें। समय पर दवाइयां दें और उनका मेडिकल शेड्यूल सही से मैनेज करें। अगर इसमें किसी की मदद लेनी हो तो जरूर लें। क्योंकि ये वक्त आपको थका देने वाला हो सकता है।
कई ऐसी बीमारी है जहां पर लोग उम्मीद खो बैठते हैं। उन्हें लगता है कि उनका अंत होने वाला है। ऐसे वक्त में उन्हें प्रेरित करें कि इस तरह की बातें ना सोचें। उन्हें बताएं कि उनके प्यार और इलाज से वो इस बीमारी को रहा देंगे। यह एक फेज है जो गुजर जाएगा। उनसे हमेशा पॉजिटिव बातें करें और उन्हें जीवन से प्रेम करने के लिए प्रेरित करें।
आपका साथ उनके लिए एक दवा की तरह काम कर सकता है। चाहे वो छोटी बातें हों, साथ में किताब पढ़ना हो, या उनकी पसंदीदा फिल्म देखना हो। इन तमाम एक्टिविटी से वो खुश रहेंगे।
बीमारी के दौरान आपको पार्टनर की मेडिकल स्थिति के बारे में जानकारी होना जरूरी है। डॉक्टर से नियमित चेक-अप के दौरान सवाल पूछें और उनकी सलाह को समझें। इससे आप सही देखभाल कर पाएंगी और पार्टनर की स्थिति को बेहतर तरीके से समझ सकेंगी।
पार्टनर की देखभाल करते समय खुद को नजरअंदाज न करें। आप जितनी स्वस्थ रहेंगी, उतनी ही बेहतर तरीके से उनकी मदद कर पाएंगी। पर्याप्त नींद लें, सही खान-पान करें और अपनी मेंटल हेल्थ का भी ध्यान रखें।
अगर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ रही हैं, तो परिवार और दोस्तों की मदद लें। कई बार एक अच्छी सपोर्ट सिस्टम से आपकी चिंताएं कम हो सकती हैं और आपको मेंटल रूप से राहत मिलती है। अगर कोई नहीं हैं तो फिर नर्स भी हायर कर सकती हैं। इन तमाम बातों का ख्याल रखते हुए आप अपने पार्टनर को बीमारी से बचाकर बाहर ला पाएंगे। इससे आपदोनों के बीच का प्यार भी बढ़ेगा। साथी को आपकी अहमियत भी समझ आएगी।
और पढ़ें:
सुहागरात को यादगार बनाने के खास टिप्स, जानें कैसे जगाएं रोमांस
'मेरे पार्टनर ने कई बार मुझे धोखा दिया, फिर भी उस रिश्ते में हूं'