18 साल की शादी को DNA टेस्ट ने कर दिया तबाह, बीवी का सच जान सदमे में पहुंच गया पति

पत्नी से प्यार करने का ऐसा सिला मिलेगा शायद ही शख्स ने सोचा होगा। डीएनए टेस्ट ने उसकी 18 साल की शादी को बर्बाद कर दिया। उसे पता चला कि जिस फैमिली पर वो जान छिड़कता है वो तो उसका है ही नहीं। जिसके बाद पति सदमे में आ गया।

रिलेशनशिप डेस्क.पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है। जब तक दोनों के बीच प्यार के साथ-साथ एक दूसरे पर विश्वास होता है तब तक इस रिश्ते की खूबसूरती बनी रहती है। लेकिन जैसे ही दोनों के बीच शक के बीज पड़ते हैं पूरी गृहस्थी बर्बाद हो जाती है। ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ। शक की वजह से उसने डीएनए टेस्ट कराया और रिपोर्ट को देखकर अब वो सदमे में हैं।

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक एक शख्स की 18 साल की शादी को डीएनए रिपोर्ट ने खराब कर दिया। यह कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट रेडिट पर दो बच्चों के पिता ने अपनी 18 साल की शादी की तबाही की कहानी सुनाई है। उसने बताया कि उसकी मुलाकात पत्नी से 20 साल पहले हुई थी। प्यार होने के एक साल बाद दोनों ने शादी कर ली। उनकी शादी को 18 साल हो चुके हैं।

Latest Videos

कुछ वक्त के लिए अलग हुए थे पति-पत्नी

शादी के कुछ दिन बाद दोनों के बीच एक बड़ा झगड़ा हुआ और कुछ दिन के लिए दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे। हालांकि ज्यादा दिन पति-पत्नी एक दूसरे से दूर नहीं रहें और फिर साथ रहने लगें। इस बीच पत्नी प्रेग्नेंट हो गई और दो जुड़ाव बच्चे हुए। बच्चे के जीवन में आने के बाद उनका रिश्ता और खूबसूरत हो गया।

खुशहाल गृहस्थी को डीएनए टेस्ट ने तोड़ा

कहते हैं कि एक खुशहाल जीवन में अगर कुछ बातें छुपी रही तो बेहतर है। अगर सच सामने आ जाते तो तबाही मचनी तय है। हाल ही में शख्स ने डीएनए टेस्ट कराया। तो पता चला कि उसके जुड़वा बच्चे उसके है ही नहीं। उसका बायलॉजिकल पिता कोई और है। जब इस बारे में पत्नी से पूछा तो पता चला कि जब दो हफ्ते के लिए दोनों अलग हुए थे तब शराब के नशे में वो किसी और के साथ रात गुजारी थी। ये बच्चे उसी आदमी के हैं। पत्नी की सच्चाई जानकर पति अब सदमे में हैं। उसने घर छोड़ दिया है और होटल में जाकर रह रहा है। रेडिट पर बताया कि वो अपनी पत्नी को देखने की हिम्मत नहीं कर रहा है। उसकी खुशहाल गृहस्थी तबाह हो गई है।

और पढ़ें:

ब्लैक डायरी:क्रॉस-ड्रेसिंग कन्फेशन के बाद पत्नी अब मुझे बहन समझने लगी है, पराए पुरुषों के साथ बनाने लगी है संबंध

दोनों पी रहे थे शराब..अचानक पत्नी पति पर करने लगी थप्पड़ों की बौछार,हाइवोल्टेज ड्रामा से 2 देश के लोग हुए परेशान

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता