ब्लैक डायरी:क्रॉस-ड्रेसिंग कन्फेशन के बाद पत्नी अब मुझे बहन समझने लगी है, पराए पुरुषों के साथ बनाने लगी है संबंध

जब एक पति ने शादी के 10 साल बाद बताया कि वो एक क्रॉस-ड्रेसर है तो पत्नी उसे बहन की तरह ट्रीट करने लगीं। इतना ही नहीं वो इसे एक तरह से पराए पुरुष के साथ डेट करने का पास भी समझ लिया।

Nitu Kumari | Published : Apr 26, 2023 5:26 PM IST

ब्लैक डायरी: एलविन (बदला हुआ नाम) की जिंदगी उस वक्त बदल गई जब उसने अपनी पत्नी को अपनी सच्चाई बताई। काफी कोशिश के बाद उसने बताया कि वो क्रॉस-ड्रेसर है। जिसे सुनकर पत्नी चौंक गई। लेकिन उसने कहा कि वो समझ गई है। लेकिन यहां से उसके रिश्ते की तस्वीर बदल गई। अब वो इस बात को लेकर दुखी है कि उसने कन्फेशन क्यों किया। आइए जानते हैं पूरी कहानी।

एलविन बताते हैं कि वो 40 साल के हैं जबकि उनकी पत्नी की उम्र 38 साल है। दोनों की शादी को 10 साल हो गए हैं। सबकुछ ठीक चल रहा था। लेकिन पत्नी इस बात से अंजान थी कि एलविन क्रॉस -ड्रेसर है। एलविन बताते हैं कि मैंने हमेशा गुप्त रूप से महिलाओं के कपड़े और अंडरवियर पहनने का प्रयास किया। कुछ महीने पहले मैंने आखिरकार उसे बताने का साहस जुटाया।

एलविन कहते हैं कि यह सुनकर वो चौंक गई और कहा कि समझ गई है। हालांकि उसने इसे एक टर्न-ऑफ पाया।उसने कहा कि वह अलग बेडरूम चाहती है और अन्य पुरुषों को डेट करना चाहती है। और उसने मुझे अन्य क्रॉस-ड्रेसर्स से मिलने के लिए प्रेरित किया। वो मुझे बहन की तरह ट्रीट करने लगी है।

एलविन कहते हैं कि शुरुआत में लगा कि मैं इसके साथ ठीक हूं, लेकिन जब वो पुरुषों को घर लाना शुरू किया तो मुझे एहसास हुआ कि मैं ये सब नहीं चाहता था।इसने मुझे बेहद जलन और बहुत उलझन में डाल दिया। मुझे नहीं लगता कि मैं समलैंगिक हूं और मैं एक महिला भी नहीं बनना चाहता हूं।जिस तरह से हमारा रिश्ता बदल गया है उससे मुझे नफरत है, और मुझे बहुत दुख हुआ है।

एक्सपर्ट की राय-जिस तरह आपका रिश्ता बदला है उससे स्वाभाविक रूप से आप नाराज हैं। पूरी बातें सुनकर लगता है कि आपकी पत्नी ने आपके कन्फेशन का निष्कर्ष निकाला कि क्रॉस ड्रेस करने की आपकी इच्छा का मतलब है कि आप पुरुषों के साथ सेक्स करना चाहते हैं। लेकिन कई पुरुष जो क्रॉस-ड्रेस करते हैं वे विषमलैंगिक हैं। और एक महिला के रूप में कपड़े पहनने का आनंद लेने का मतलब यह नहीं है कि आप महिला ही बनना चाहती हैं।आपको अपनी पत्नी से अपनी भावनाओं के बारे में ईमानदारी से बात करने की जरूरत है।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

क्या है 'कफाला सिस्टम' जो खाड़ी देशों में पहुंचे भारतीयों को बना रहा गुलाम ?|Kuwait
अब होगा हिसाब! 60 लोगों की टास्क फोर्स पता लगाएगी कैसे UP में हुआ भाजपा का बंटाधार
तीसरी बार NSA बनाए गए अजीत डोभाल, PM Modi ने फिर जताया भरोसा
OMG! आइसक्रीम में निकली इंसान की उंगली, अखरोट समझकर चबा रहा था डॉक्टर
India से 3300 KM दूर मौजूद कुवैत कैसे बना भारतीय मजदूरों का ठिकाना?