OMG!बेटे के दोस्त से मां को हुआ प्यार, शादी कर अब कर रही ये काम

Published : May 09, 2025, 12:02 PM IST
Tanya Josue love story

सार

Age Gap love story: 4 बच्चों की मां तान्या अपने ही बेटे के दोस्त को दिल दे बैठी। दोनों ने उम्र और मर्यादा को पीछे छोड़कर शादी कर ली। अब वो अपने परिवार को आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं। 

Age Gap love story: कहते हैं कि इश्क में डूबा इंसान अच्छे-बुरे की परवाह नहीं करता। वह किसी भी कीमत पर अपने प्यार को पाने की कोशिश करता है। कुछ ऐसा ही किया एक 44 साल की महिला ने, जिसे अपने ही बेटे के दोस्त से प्यार हो गया। चार बच्चों की मां इस रिश्ते में इतनी डूब गई कि समाज की मर्यादा तोड़ते हुए 18 साल छोटे युवक से शादी कर ली।

'द सन' की रिपोर्ट के अनुसार, जब जोसू 19 साल का था, तब उसकी मुलाकात तलाकशुदा महिला तान्या से हुई। जोसू का तान्या के घर आना-जाना होने लगा और धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। तान्या अपने तलाक के बाद खुद को अकेला महसूस कर रही थीं, वहीं जोसू का भी अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो चुका था। दोनों की तन्हाई ने उन्हें एक-दूसरे की ओर खींच लिया।

दो साल डेटिंग के बाद की शादी

तान्या ने बताया कि शुरुआत में उन्हें जोसू बिल्कुल पसंद नहीं था, क्योंकि उसमें बहुत बचपना था और वो अक्सर बहुत लाउड हो जाता था। लेकिन धीरे-धीरे वे उसकी ओर आकर्षित होने लगीं। कुछ ही समय में उनका रिश्ता गहराने लगा और दो साल डेटिंग के बाद, दोनों ने शादी कर ली।

आलोचना आज भी झेलनी पड़ती है

अब जोसू 26 साल का है और अपनी पत्नी तान्या के साथ फैमिली प्लानिंग कर रहा है। हालांकि यह कपल उम्र के फासले को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करता है। तान्या बताती हैं कि कई बार उन्हें अपने परिवार और परिचितों की आलोचना भी झेलनी पड़ती है।

आज भी दोस्ती कायम है जोसू की

तान्या कहती हैं, “हालांकि जब मेरी और जोसू की मुलाकात हुई थी, तब वो 19 साल का था, लेकिन जब हमारा रिश्ता शुरू हुआ, तब वह 21 साल का हो चुका था। वह बालिग था और अपने फैसले खुद लेने के लिए स्वतंत्र था।” दिलचस्प बात यह है कि जोसू और तान्या के बेटों के बीच आज भी दोस्ती कायम है और वे मिलकर खूब मस्ती करते हैं।

PREV

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी