Video:16 दिन बाद कोमा से बाहर आया मासूम, मां-बेटे का मिलन देख लोगों का फट गया कलेजा

16 दिन बाद कोमा से बाहर आने पर एक मां अपने जिगर के टुकड़े से मिली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो भी इस वीडियो को देख रहा है उसके आंखों में आंसू आ जा रहे हैं।

Nitu Kumari | Published : Jun 26, 2023 3:37 PM IST

रिलेशनशिप डेस्क. मां-बच्चे का रिश्ता दुनिया के हर रिश्ते से परे होता है। बच्चे का हर दर्द मां महसूस करती हैं। अब सोचिए कि एक मां पर क्या गुजरी होगी जब उसका छोटा सा बच्चा कोमा में चला गया होगा। दिन रात के प्रार्थना और डॉक्टर के इलाज के बाद जब बच्चा कोमा से बाहर आता है और मां-बेटे का मिलन देखकर लोगों का कलेजा फट पड़ता है। सोशल मीडिया पर एक सुखद लेकिन इमोशनल पल का वीडियो वायरल हो रहा है।

गुई (Gui) नाम के बच्चे को जन्म से ही दुर्लभ स्किन डिजिज डिस्ट्रोफिक एपिडर्मोलिसिस बुलोसा (dystrophic epidermolysis bullosa.) हो गया था। बीमारी की जटिलताओं की वजह से वो छोटा बच्चा 16 दिनों तक कोमा में था। जैसे ही उसे होश आया, सबसे पहले वह अपनी मां को देखना चाहता था। जैसे ही उन्होंने एक-दूसरे को देखा, गले लग गए और फूट-फूटकर रोने लगे।

Latest Videos

एपिडर्मोलिसिस बुलोसा बीमारी के लक्षण

एपिडर्मोलिसिस बुलोसा के कारण त्वचा बहुत नाजुक हो जाती है और आसानी से छाले पड़ जाते हैं। मामूली चोट या घर्षण, जैसे रगड़ने या खरोंचने की प्रतिक्रिया में छाले और त्वचा का कटाव बन जाता है।इस स्थिति की विशेषता टाइप VII कोलेजन की कमी है, एक प्रोटीन जो त्वचा को एपिडर्मिस से जोड़ता है, जिसे 'बाइंडिंग प्रोटीन' के रूप में जाना जाता है। यह काफी खतरनाक बीमारी होता है। पैदा होने के बाद से ही गुई की अधिक देखभाल की जरूरत थी। माता-पिता को हर वक्त उसपर नजर रखने की आवश्यकता होती है। जरा सी रगड़ या खरोंच से उसके स्किन पर बड़ा फफोला बन जाता था। बीमारी की जटिलताओं के कारण, छोटा लड़का 16 दिनों तक कोमा में था, जिनमें से 14 दिन इंट्यूबेशन में था। मौत को पीछे छोड़कर बच्चा होश में आया और मां को देखकर लिपट कर रोने लगा।

 

 

बच्चा निमोनिया की वजह से कोमा में चला गया था

वायरल वीडियो को देखकर नेटिजन्स उसकी बीमारी के ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। बच्चे के बारे में एक ने लिखा कि 'उसे गंभीर निमोनिया हो गया था जिसकी वजह से वो कोमा में चला गया। मां हर दिन उसके पास रही। लेकिन जिस दिन वो घर गई थी उसी दिन बच्चा होश में आ गया।' वहीं एक ने लिखा,'मैं इसे देखकर रो पड़ा। खुद पर काबू ही नहीं रहा।' वहीं एक अन्य ने लिखा,'मैं बच्चे और महिला को गले लगाना चाहता हूं।' वहीं एक ने लिखा कि मैं ये कल्पना भी नहीं कर सकता है कि एक पैरेंट्स पर क्या गुजर रही होगी। उनके लिए बहुत खुश हूं।'

और पढ़ें:

substance abuse : अलग-अलग चीजों का करने लगे हैं नशा, तो AI के बताए रास्ते पर चलकर खुद को करें नशामुक्त

Diabetes: इन 5 तरीकों से डायबिटीज से रहें दूर, ताउम्र ले पाएंगे मीठे का स्वाद

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान