रिलेशनशिप डेस्क: मां बेटी का रिश्ता इस दुनिया का सबसे खास और अटूट रिश्ता होता है। इसी प्यार और बॉन्ड को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि एक मां-बेटी का रिश्ता कैसा होना चाहिए..
कम्युनिकेशन यानी की संचार किसी भी रिश्ते को स्ट्रांग बनाने के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है। ठीक इसी तरह मां बेटी का रिश्ता भी कम्युनिकेशन पर टिका होता है। आप एक दूसरे से जितने खुले मन और ईमानदार तरीके से बात करेंगे, विचारों को शेयर करेंगे उतना ही आप एक दूसरे के करीब होंगे।
27
आपसी सम्मान
मां और बेटी दोनों एक दूसरे की राय, विश्वास और फैसलों के प्रति परस्पर सम्मान दिखाएं। मां या बेटी को ये स्वीकार करना जरूरी है कि हर इंसान के अपने विचार और भावनाएं होती हैं जिनका उन्हें सम्मान करना चाहिए।
37
माफ करना
किसी भी रिश्ते की तरह मां-बेटी के रिश्ते में भी कई बार असहमति या विवाद हो सकता है। ऐसे में माफ करना या सॉरी कहना सबसे ज्यादा जरूरी होता है, जो किसी भी रिश्ते में मनमुटाव को दूर कर सकता है।
47
सपोर्ट
एक मां को अपनी बेटी के सपनों, लक्ष्य और उसकी आकांक्षाओं का सपोर्ट करना चाहिए। वहीं, एक बेटी को भी अपनी मां की भावनाओं, उनके फैसलों का सम्मान करना चाहिए। दोनों को एक दूसरे के समर्थन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।
57
सीमाएं
हर रिश्ते की तरह मां बेटी के रिश्ते की भी कुछ सीमाएं तय होनी चाहिए और उसका सम्मान करना चाहिए। मां बेटी के रिश्ते में दोस्ती होनी बहुत ज्यादा जरूरी है, लेकिन हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह आपकी मां है, इसकी एक बॉउंडेशन होनी चाहिए और एक दूसरे को उन सीमाओं का सम्मान करना चाहिए।
67
एक दूसरे की सजेशन लेना
एक समय ऐसा आता है जब मां बेटी एक दूसरे की राय जरूर लेती हैं। इससे आपका रिश्ता और मजबूत होता है और आपको बेहतर सजेशन भी मिल सकता है।
77
कैसा होना चाहिए मां-बेटी का रिश्ता
कुल मिलाकर एक मां और बेटी का रिश्ता पॉजिटिविटी और प्यार से भरा होना चाहिए। जहां दोनों पक्षों को सुना जाए, दोनों पक्ष एक दूसरे का सम्मान करें, समर्थन करें और इस रिश्ते को मजबूत और स्थायी बनाने के लिए लगातार कोशिश करें।