गोवा जाने का प्लान..फिर साथ में सुसाइड का इरादा, निक्की की हत्या का सच जान पिता के पैरों तले खिसकी जमीन

दिल्ली में श्रद्धा वॉकर हत्याकांड जैसी एक और वारदात सामने आई है। लिव इन पार्टनर ने प्रेमिका की हत्या कर शव को अपने ढाबे के फ्रीज में डाल दिया। इसके अगले दिन दूसरी लड़की के शादी भी कर लिया। पूरा राज जब सामने आया तो लोगों के होश उड़ गए।

रिलेशनशिप डेस्क. एक पिता की मनोदशा का अंदाजा लगा सकते है जब पुलिस उन्हें ये बताया होगा कि उनकी बेटी की हत्या लिव इन पार्टनर ने कर दी है। वो पिता जिसे ये तक नहीं पता था कि उनकी बेटी किसी के साथ रिश्ते में थी। बुधवार (15 फरवरी) को उन्होंने मीडिया को बताया कि वह आरोपी के साथ अपनी बेटी के रिश्ते के बारे में नहीं जानते थे। दिल्ली पुलिस ने उनसे जब संपर्क किया तब पता चला कि उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है।

निक्की को अंधेरे में रख साहिल ने की  सगाई

Latest Videos

26 साल का साहिल गहलोत और निक्की यादव (22) चार साल से लिव इन में थे। साहिल के परिवारवालों को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था। इस बीच साहिल के फैमिली ने उसका रिश्ता किसी और से कर दिया। दबाव पड़ने पर उसने भी रिश्ते के लिए हां बोल दिया। 9 फरवरी को उसने दूसरी लड़की से मंगनी कर ली। निक्की को जब इस बात का पता चला तो उसने उसे फोन किया। इसके बाद दोनों रात एक बजे मिले। दोनों गोवा भागना चाहते थे। गोवा के लिए निक्की की फ्लाइट की टिकट तो हो गई, लेकिन साहिल को टिकट नहीं मिली थी।

दोनों ने भागने की बनाई योजना

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद दोनों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जाने की योजना बनाई। दोनों कार से आनंद विहार बस अड्डे भी पहुंचे  लेकिन जब उन्हें पता चला कि वहां के लिए बस आईएसबीटी कश्मीरी गेट से मिलती है तो फिर दोनों वहां गए। इस बीच साहिल के पास उसकी फैमिली का फोन आने लगा।

शव को ढाबे की फ्रीज में छुपाया

जिसके बाद साहिल घर जाने लगा। इसे लेकर निक्की उससे झगड़ने लगी और साथ में सुसाइड करने की बात कही।लेकिन साहिल नहीं माना और दोों के बीच काफी झगड़े हुए। सुबह 4 बजे के करीब साहिल कार में ही मोबाइल चार्जर के तार से निक्की का गला घोंट कर हत्या कर दी। फिर शव को कार में डालकर 40 किलोमीटर दूर अपने गांव मित्रांव ले गया और अपने ढाबे की फ्रीज में डाल दिया। वहां से लौटकर उसने 10 फरवरी को शादी कर ली।

पुलिस ने शव को बरामद किया

इस बीच एसीपी राजकुमार को 10 फरवरी को सूचना मिली की मित्रांव गांव के रहने वाले साहिल गहलोत ने अपनी दोस्त निक्की यादव की हत्या कर दी। जिसके बाद एक टीम गठित की गई और शव को फ्रीज से बरामद किया गया। आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इंडिया टुडे से बातचीत में निक्की के पिता ने कहा कि 11 फरवरी को उन्होंने बेटी के पास फोन किया तो साहिल ने उठाया। उसने बताया कि निक्की अपने दोस्तों के साथ मसूरी और देहरादून गई थी और उसने अपना फोन उसके पास छोड़ दिया।

20 दिन पहले ही निक्की गई थी अपने घर

पीड़िता के पिता ने कहा कि साहिल ने उसे गुमराह किया और कहा कि वह निक्की के साथ जाना चाहता है, लेकिन वह नहीं जा सकता क्योंकि उसकी शादी हो रही है।मुझे अपनी बेटी की हत्या के बारे में मंगलवार (14 फरवरी) ही पता चला। थाने से मेरे पास फोन आया। पुलिस ने मुझे एक शव की पहचान करने के लिए बुलाया और इस तरह मुझे पता चला कि यह मेरी बेटी की लाश है। मैं साहिल के लिए मौत की सजा चाहता हूं। मैं अदालत से उसे मृत्यु तक फांसी देने का अनुरोध करता हूं। निक्की के पिता ने कहा कि वह नोएडा में गलगोटिया यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी ऑनर्स कर रही थी। मैंने उसे कभी परेशान अवस्था में नहीं देखा। वह 15-20 दिन पहले घर आई थी और चार दिन हमारे साथ रही।

कोचिंग सेंटर में दोनों की हुई थी मुलाकात

क्राइम ब्रांच ने मंगलवार देर रात एक सफेद वेरना कार बरामद की, जिसमें साहिल ने निक्की का गला घोंट दिया था। उन्हें बुधवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच के अनुसार,आरोपी ने दिल्ली पुलिस को बताया कि निक्की यादव से वो 2018 में उत्तम नगर इलाके के एक कोचिंग सेंटर में मिला था। कुछ समय बाद, वे एक रिश्ते में आ गए और साथ रहने लगे।

और पढ़ें:

यहां की महिलाओं को शारीरिक संबंध बनाने पर नहीं है कोई रोक, पति को भी कर सकती हैं चेंज

कंडोम-नसबंदी से मिलेगा छुटकारा ! पुरुषों के लिए बनाई गई गर्भनिरोधक गोलियां

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh