PHOTOS: निक्की की हत्या से पहले साहिल ने की थी हैवानियत, जख्मों के निशान बता रहे दरिंदगी की कहानी

रिलेशनशिप डेस्क. निक्की यादव मर्डर केस की तहकीकात जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, साहिल की बेरहमी का एक-एक सच सामने आता जा रहा है। निक्की का गला घोंटने से पहले उसके साथ जमकर बर्बरता हुई थी। निक्की के गले और कमर पर कातिलों की बेरहमी के निशान दर्ज हैं।

Nitu Kumari | Published : Feb 16, 2023 2:45 PM IST / Updated: Feb 16 2023, 08:17 PM IST
15

निक्की यादव के मर्डर की खुफिया जानकारी मिली थी

इस सनसनीखेज मर्डर केस की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच राजौरी गार्डन के इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने इस मामले में मिले पहले इनपुट से लेकर डेड बॉडी की रिकवरी तक कई ऐसे खुलासे किए हैं जो साहिल के शैतानी इरादों का सच बताने के लिए काफी हैं। इंस्पेक्टर सतीश कुमार को ही इस मर्डर की पहली खबर मिली थी। 13 फरवरी की रात 10 बजे उन्हें टिप मिली कि साहिल ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर उसकी लाश अपने गांव में कहीं छिपा रखी है। इसके बाद इंस्पेक्टर सतीश अपने टीम के साथ नजफगढ़ पहुंचे तो मुखबिर के जरिए उन्हें पूरी जानकारी मिली।
 

25

खाओ पिओ ढाबा के फ्रीजर तक कैसे पहुंची पुलिस
आजतक से बातचीत में इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने जब साहिल के घर उसके बारे में पता किया तो वो नहीं मिला। साहिल का मोबाइल फोन भी बंद था। उसके बाद पुलिस की टीम पूरी रासाहिल की तलाश में लगी रही। आखिरकार एक मुखबिर की निशानदेही पर कैर गांव मोड के पास साहिल पकड़ा गया। पहले तो उसने सच छिपाने की काफी कोशिश की लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो सारा सच उगल दिया। उसने बताया कि निक्की यादव की हत्या 10 फरवरी कर कर दी थी। फिर उसकी लाश को अपने ‘खाओ पिओ ढाबे’ के फ्रीजर में डाल दिया था। पुलिस जब फ्रीजर तक पहुंची तो वहां काफी बदबू आ रही थी। फ्रीजर खोलने पर निक्की की डेड बॉडी बरामद हुई।

35

गला घोंटने से पहले दरिंदगी की गई थी

घटना वाले दिन निक्की यादव ने ब्लैक टॉप, लाइट ग्रीन लोअर और ब्लू रंग के जूते पहने हुए थे। पुलिस ने जब उसकी बॉडी को फ्रिज से निकाला तो उसके गले पर चोट के गहरे निशान साफ नजर आ रहे थे। इसके अलावा निक्की की कमर और पैरों पर भी जख्म थे। मतलब साफ है कि हत्या से पहले निक्की को काफी टॉर्चर भी किया गया था। साहिल से इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है और पुलिस का दावा है कि उसे कई हैरान करने वाली बातें पता चली हैं। 

45

मर्डर के बाद साजिश को छिपाने की कोशिश

साहिल ने निक्की को अपने रास्ते से हटाने के लिए गहरी साजिश रची थी। मर्डर के बाद खुद को बचाने के लिए उसने निक्की का मोबाइल अपने पास रख लिया और दोनों के बीच हुई चैट को डिलीट कर दिया था। साहिल का दावा है कि वो निक्की के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी पसोपेश में था। दुविधा ये थी कि एक तरफ साहिल के घरवाले उस पर दूसरी जगह शादी के लिए दबाव बना रहे थे। दूसरी तरफ निक्की ने जिद ठान रखी थी कि वो अपनी शादी कैंसिल कर उसी के साथ रहे। साहिल इतना शातिर था कि वो अपनी सगाई के दो हफ्ते पहले तक निक्की के साथ लिव-इन में रह रहा था। 

55

सगाई के दिन साजिश, शादी वाले दिन मर्डर

जब निक्की को ये पता चला कि साहिल सगाई करने जा रही है तो वो बुरी तरह नाराज हो गई थी। दोनों के बीच खूब झगड़ा भी हुआ था। बावजूद इसके साहिल ने सगाई करने का मन बनाया। 9 फरवरी को साहिल की सगाई थी। सगाई वाले दिन वो इतना खुश था कि उसने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की। पार्टी में उसने खूब डांस और मस्ती की। सगाई की पार्टी के बाद देर रात वो अपने भाई की कार लेकर निक्की के फ्लैट पर पहुंचा और सुबह 5 बजे तक उसके साथ रहा। इस दौरान उसने निक्की को साथ हिमाचल जाने के लिए तैयार किया। दोनों कार से कश्मीरी गेट पहुंचे जहां से उन्हें हिमाचल के लिए बस पकड़नी थी लेकिन उससे पहले ही साहिल ने उसका गला घोंट दिया। (फोटो:साहिल गहलोत की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल)

और पढ़ें:

फ्रिज में थी निक्की की लाश और साहिल बर्बाद कर रहा था दूसरी लड़की की जिंदगी, 3 परिवारों की ऐसे लूटी खुशियां

कहीं फ्रिज में तो कहीं पलंग के नीछे छुपाई गई लाश, ऐसे खतरनाक आशिक से बचके रहें लड़कियां

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos