गला घोंटने से पहले दरिंदगी की गई थी
घटना वाले दिन निक्की यादव ने ब्लैक टॉप, लाइट ग्रीन लोअर और ब्लू रंग के जूते पहने हुए थे। पुलिस ने जब उसकी बॉडी को फ्रिज से निकाला तो उसके गले पर चोट के गहरे निशान साफ नजर आ रहे थे। इसके अलावा निक्की की कमर और पैरों पर भी जख्म थे। मतलब साफ है कि हत्या से पहले निक्की को काफी टॉर्चर भी किया गया था। साहिल से इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है और पुलिस का दावा है कि उसे कई हैरान करने वाली बातें पता चली हैं।