प्यार में दें आजादी
सद्गुरु कहते हैं कि सच्चा और आत्मीय प्यार वही है जिसमें आजादी हो। मतलब जो अपने पार्टनर को वह करने दे जो उसका मन चाहता है। प्यार में किसी को बंदी नहीं बनाएं, बल्कि प्यार आजादी का नाम है। लेकिन आज के दौर में कपल्स एक दूसरे को ओवरपावर करने की कोशिश करते हैं जिसकी वजह से रिलेशनशिप लॉन्ग नहीं चलता है।