PHOTOS: वैलेंटाइन डे पर बेशर्म होगी ये वाइफ, 4 बच्चों को घर से बाहर निकाल पति के लिए करेगी ये काम

रिलेशनशिप डेस्क.वैलेंटाइन डे (valentine day) को स्पेशल बनाने के लिए कपल्स तैयारी में हैं। वहीं, एक महिला इस दिन अपने हमसफर को खुश करने के लिए बेशर्म होने जा रही है। वो अपने 4 बच्चों को घर से बाहर निकाल पूरे दिन पति को स्पेशल फिल अलग तरीके से कराएगी।

Nitu Kumari | Published : Feb 13, 2023 9:51 AM IST
19

हमारे समाज में जब कोई महिला चार बच्चों की मां बन जाती है तो उसका हमसफर के प्रति प्यार एक अलग रूप ले लेता है। उसका प्यार बच्चों की तरफ ज्यादा हो जाता है। लेकिन एक ऐसी महिला से हम आपको मिलवाने जा रहे हैं जो अपने चार बच्चों को घर से बाहर निकालकर पति के साथ रोमांटिक मूमेंट एन्जॉय करने का प्लान बना रही है, वो भी बिल्कुल एक अलग अंदाज में।

29

महिला का नाम  कार्ला बेलुची (Carla Bellucci) जो इंग्लैंड के हिचिन (Hitchin)  की रहने वाली है। वो इस बार वैलेंटाइन खास अंदाज में मनाने वाली हैं। वो पूरे दिन बिना कपड़ों के यानी न्यूड रखकर पति के लिए खाना बनाएंगी। इस दौरान वो अपने बच्चों को घर से बाहर छोड़ देंगी।

39

खतरनाक सोशल मीडिया पर्सनालिटी (Notorious Social Media Personality) के रूप में पहचाने जाने वाली कार्ला ने बताया कि वैलेंटाइन डे पर मैं दिन भर घर को खाली रखूंगी। ताकि अपने पार्टनर के साथ प्राइवेट पलों को जी सकूं। उन्होंने दूसरी महिलाओं को भी इस दिन पार्टनर के साथ एन्जॉय करने के लिए प्रोत्साहित किया।

49

कार्ला ने डेली स्टार से बातचीत में कहा कि चार बच्चों के साथ घर में रोमांटिक पल एन्जॉय करना पॉसिबल नहीं है। इसलिए उन्हें कहीं भेज देंगी। इसके बाद वो नेकेड होकर पूरे दिन घर पर रहेंगी। वो उनके लिए ऐसे ही खाना बनाएंगी और फिर साथ में रोमांटिक पल जीएंगे।

59

सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ने कहा कि दूसरी महिलाओं को भी ऐसा करना चाहिए। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। अगर पति उनके लिए चॉकलेट, फूल या शैंपेन ला सकते हैं तो पति को खुशी देने के लिए पत्नियों को भी तो कुछ करना चाहिए। यह 50-50 का मामला है।
 

69

इंस्टाग्राम पर काफी फेमस कार्ला के 147K फॉलोअर्स हैं। वो आए दिन बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। चार बच्चे होने के बाद भी उन्होंने अपना फिगर मेंटेन करके रखा हुआ है। कार्ला कहती हैं कि मुझे लगता है कि जब हम खुद पर ध्यान देना बंद कर देते हैं तो पति का ध्यान इधर-उधर भटकने लगता है। 

79

उन्होंने दूसरी महिलाओं को सलाह दी कि इसलिए बहुत जरूरी है कि हम खुद को हमेशा बेहतर बनाने की कोशिश करते रहें। इसके साथ ही पतियों को भी खुश रखना चाहिए। 

89

पार्टनर के साथ शारीरिक रिश्ता कितना जरूरी है इसपर कार्ला कहती हैं कि यौन संबंध पति-पत्नी के रिश्ते की मजबूती के लिए जरूरी होता है। मुझे उस वक्त खीझ होता है जब लोग कहते हैं कि हम पार्टनर हैं और फिजिकल रिलेशनशिप मायने नहीं रखता है। ये सब बेकार की बाते हैं।

99

बता दें कि कार्ला एक साल पहले एडल्ट साइट से जुड़ी और पैसे कमा रही हैं। वहीं अपनी 18 साल की बेटी तनिशा को भी एडल्ट साइट  से जुड़कर पैसा कमाने की सलाह दे कर सुर्खियों में आई थीं।

और पढ़ें:

क्या है फीमेल कंडोम और कैसे किया जाता है इसका इस्तेमाल, आइए जानते हैं डिटेल्स में

स्कूल में 4 लड़कों की चपेट में आई 15 साल की लड़की, पूरा मामला जान हिल जाएंगे आप

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos