Published : Feb 11, 2023, 05:47 PM ISTUpdated : Feb 11, 2023, 05:50 PM IST
रिलेशनशिप डेस्क.वैलेंटाइन (Valentines Week) में 12 फरवरी को आता है हग डे (Hug Day 2023)। कपल्स इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। एक दूसरे को प्यार की झप्पी देकर अपने रिश्ते को और भी मजबूत करते हैं।
तुम्हारी बाहों में आकर बदल जाए दिल का मौसम तुम्हारे सीने पर सर रखकर दूर हो जाए हर ग़म जब जिंदगी की धूप में चलते-चलते थक जाऊं तेरे साए में ठहर कर सुकून मिल जाएं हमदम Happy Hug day 2023
210
मैं चाहता हूं तुम्हें सीने से लगाना तेरे आंसुओं को पीना, तेरे ग़म को जीना लव तुम्हे मेरी सारी खुशियां मिल जाए
Happy Hug Day 2023
310
तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिये हमने वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी दुआ नहीं मांगते! Happy Hug Day sweetheart
410
तुम गले मिले तो ऐसे लगा जैसे पिछले जन्म की बिछड़ी रूह मिली हो Happy Hug Day Love
510
तुम आप मुझे कसकर गले लगाते हैं तो मैं खुद को अलग महसूस करती हूं मैं आप से बहुत मोहब्बत करती हूं मेरी जान दुआ है हमारा साथ कभी ना छूटें। हैप्पी हग डे जान !
610
कमजोर पलों में गले लगाकर तुमने मुझे मजबूत बनाया है तुम्हारे साथ रहकर मैं हर मुश्किल दौर से गुजर जाता हैं हैप्पी हग डे जान !
710
मौका भी है मौसम भी हुस्न तेरा बेताब भी है आ करीब सीने से लगा लें गले मिल सारे गम भुला लें! Happy Hug Day 2023
810
बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे सीने से लगा लो तुम अब चाहत अधूरी न रहे! Happy Hug day 2023
910
एक ही तमन्ना एक ही आरजू बांहों की पनाह में तेरे सारी जिन्दगी गुजर जाए! Happy Hug Day 2023
1010
देख के तेरा हसीं चेहरा खुशी से फूल जाती हूं आके बाहों में तुम्हारी सारा दर्द भूल जाती हूं Happy Hug day 2023