अब डी'अन्ना ने बताया कि उसकी मंगेतर प्रेग्नेंट हो गई हैं। जिसके बाद लोग उसे ट्रोल करना शुरू कर दिए।एक यूजर ने कहा,'इस उम्र में प्रेग्रेंसी नामुमकिन लगती है।' दूसरे ने लिखा,'कुछ तो लिहाज करो, महिला दादी की उम्र है।' वहीं, एक ने लिखा,'ये सब प्रैंक हैं।'