वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए प्लान करें ये 7 चीजें, स्पेशल बन जाएगा दिन

रिलेशनशिप : वैलेंटाइंस डे बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को इस दिन सरप्राइज देना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं 7 ऐसे आईडिया जो आप वैलेंटाइन डे पर प्लान कर सकते हैं और अपने पार्टनर के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल ला सकते हैं

Deepali Virk | Published : Feb 10, 2023 9:23 AM IST
17

लेटर लिखें 
कई लोग बहुत कॉन्शियस होते हैं और अपना प्यार और दिल की बात अपने पार्टनर को नहीं बता पाते हैं। ऐसे में एक कार्ड या लेटर लिखना एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। आप अपने मन की बात एक लेटर पर लिखकर अपने पार्टनर को गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं, जिसे पढ़कर वह आपके प्यार को और अच्छी तरह से समझ पाएगा।

27

फूल या गिफ्ट सरप्राइज दें 
लड़कियों को खासकर सरप्राइज में अगर फूल या कुछ गिफ्ट मिल जाए तो उनका दिन बन जाता है। ऐसे में आप किसी बच्चे या वेंडर के हाथ से सुबह सुबह वैलेंटाइन डे के दिन उन्हें कुछ फ्लावर्स और गिफ्ट भिजवा सकते हैं और उनके दिन की शुरुआत शानदार कर सकते हैं।

37

रोमांटिक सैर पर ले जाएं 
अपने पार्टनर को बिना बताए आप उन्हें किसी रोमांटिक जगह सैर पर ले जा सकते हैं। आप चाहे तो दोनों हाथों में हाथ डालकर एक लंबी वॉक पर निकल जाए या लॉन्ग ड्राइव पर उन्हें ले जाएं।

47

टेरेस पार्टी 
कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें भीड़भाड़ वाली जगह पर जाना पसंद नहीं होता है और वह अपने पार्टनर के साथ अकेले में क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं। ऐसे में आप अपने पार्टनर के लिए घर की छत पर खूबसूरत सा डेकोरेशन करके एक प्यारी सी कैंडल लाइट नाइट प्लान कर सकते हैं। जहां स्लो म्यूजिक के साथ कुछ ड्रिंक्स और बस आप दोनों हो।

57

मूवी नाइट 
अगर आपके पार्टनर को फिल्में देखना पसंद है, तो आप उनके लिए एक शानदार मूवी नाईट प्लान कर सकते हैं। आप कहीं ड्राइव इन में जाकर कार में बैठकर अच्छी मूवी देख सकते हैं या किसी मूवी थिएटर या घर पर भी कोई रोमांटिक मूवी नाइट प्लान कर सकते हैं।

67

पिकनिक करें प्लान 
आप अपने पार्टनर और कुछ दोस्तों के साथ एक अच्छी सी पिकनिक भी प्लान कर सकते हैं। दिन के समय पिकनिक पर जाने का एक अलग ही मजा है। यहां पर आपको खेलकूद के साथ कई सारी फोटोज लेने का भी मौका मिलेगा।

77

कराओके नाइट प्लान करें 
वैलेंटाइन डे पर अगर म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जाए तो यह बहुत ही यादगार हो सकता है। अगर आप कुछ क्रिएटिव करना चाहते हैं, तो आप अपने पार्टनर के लिए एक कराओके नाइट प्लान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-  पार्टनर को चूमने से बढ़ती है इम्युनिटी , वेटलॉस के साथ-साथ मिलते हैं ये शारीरिक फायदे, पढ़ें Kiss का कमाल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos