
कभी प्यार में डूबी एक महिला की जिंदगी धीरे-धीरे एक खौफनाक कैद में बदल गई। उसका एक्स-बॉयफ्रेंड उसे इतना ज्यादा कंट्रोल करने लगा कि उसने उसकी आजादी ही छीन लीं। कोर्ट में महिला ने अपने ऊपर गुजरी हर दास्ता सुनाई, जो ये बताता है कि प्यार करते वक्त आंखें बंद नहीं बल्कि खुली रखें। तो चलिए सुनाते इंग्लैंड में रहने वाली महिला की दर्दनाक कहानी।
33 साल के डॉमिनिक विलियम्स पर अपनी एक्स को सताने का आरोप लगा। कोर्ट में महिला ने बताया कि रिश्ता खत्म होने के बाद भी विलियम्स उसे चैन से जीने नहीं देता था। वह उसके घर के ऊपर ड्रोन उड़ाकर उसकी हर एक्टिविटी पर नजर रखता। इतना ही नहीं उसके कार में एयरटैग लगाकर ट्रैकिंग शुरू कर दी। वो कहां जाता है, क्या करती है, हर चीज पर नजर रखता था। पीड़िता को यह अहसास हर वक्त सताता कि कोई उसकी हर चाल देख रहा है।
पीड़िता ने बताया कि उसने कई बार विलियम्स को समझाया, रोकर कहा कि उसे अकेला छोड़ दे, लेकिन वह लगातार कॉल और मैसेज करता रहा। कभी अपमानित करता, तो कभी कहता कि वह उससे प्यार करता है। पीड़िता ने कहा कि वह इतनी टूट चुकी थी कि अक्सर कार में अकेले बैठकर रोती रहती थी। परिवार के सामने आंसू छुपाना मुश्किल हो जाता। तनाव इतना बढ़ गया कि उसका वजन तक कम हो गया।
और पढ़ें: शादी खत्म होने के संकेत देते हैं ये दो वाक्य, डिवोर्स लॉयर ने बताया नहीं बचाया जा सकता फिर रिश्ता
जब दोनों रिश्ते में थे तब भी विलियम्स का बर्ताव कंट्रोलिंग और अपमानजनक था। वो जो कपड़े पहनती और विलियम्स को पसंद नहीं आता था, तो वो खराब कर देता था। बार-बार झूठे आरोप लगाता कि वह किसी और से मिलती है। यहां तक कि इंटरनेट से अश्लील तस्वीरें भेजकर उस पर इल्जाम लगाता कि ये उसी की हैं। महिला ने अदालत को बताया कि वह अब खुद को कैदी की तरह महसूस करती थी, जैसे हर वक्त कोई उसकी सांसों तक पर निगरानी रख रहा हो।
आखिरकार कार्डिफ मजिस्ट्रेट कोर्ट ने डॉमिनिक को दोषी पाया। उसे 12 महीने की जेल की सजा सुनाई गई, लेकिन इसे दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया। साथ ही उसे 20 दिन की रिहैबिलिटेशन एक्टिविटी, 80 घंटे का मुफ्त काम, लगभग ₹42,000 (यानी £400) का कोर्ट कॉस्ट और करीब ₹19,500 (यानी £187) का विक्टिम सर्विस सरचार्ज भरने का आदेश दिया गया।
यह मामला सिर्फ एक महिला की कहानी नहीं, बल्कि उन तमाम लोगों की आवाज है जो रिश्तों में कंट्रोलिंग और स्टॉकिंग व्यवहार का सामना करते हैं। प्यार अगर सम्मान और भरोसे में न बदले, तो वह जहर बन जाता है , और यही इस महिला की जिंदगी के सबसे कड़वे सच की गवाही है।
इसे भी पढ़ें: पत्नी बॉस के साथ भागी, मेरी दूसरी बीवी बन गई Boss की बेटी...कलयुगी रिश्ते का सच हिला देगा