Relationship Tips: पहले शादी को जन्म-जन्मांतर का बंधन माना जाता था, लेकिन आज छोटी-छोटी बातों पर रिश्ते टूटने लगे हैं। डिवोर्स लॉयर के अनुसार, कपल के बोले दो वाक्य ऐसे होते हैं जिनके बाद शादी बचाना मुश्किल हो जाता है।

Marriage Over Signs: शादी टूटने के कई कारण होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ दो वाक्य ऐसे हैं जो ये साफ कर देते हैं कि रिश्ता अब बच नहीं सकता? मशहूर तलाक वकील और रिलेशनशिप कोच शीला मैकिन्टॉश-स्टुअर्ट (sheela Mackintosh-Stewart) का मानना है कि अगर पति-पत्नी काउंसलिंग के दौरान ये दो लाइनें बोल दें, तो रिश्ता बचाना लगभग नामुमकिन हो जाता है। डेली मेल से बातचीत में शीला मैकिन्टॉश ने बताया कि मैं हमेशा कुछ ही मिनटों में यह पहचान लेती हूं कि कौन सी शादी बचाई जा सकती है और कौन सी तलाक की ओर बढ़ रही है।

वो दो वाक्य जो शादी के अंत का संकेत देते हैं

शीला पिछले तीन दशकों से तलाक के मामलों को देख रही हैं। इस दौरान उन्होंने कई ऐसे कपल्स को देखा है, जिनमें झगड़े, कटुता और कड़वाहट इतनी गहरी हो जाती है कि रिश्ते को बचाना असंभव हो जाता है। वो बताती है कि जब वह कपल्स से पूछती हैं कि वे काउंसलिंग से क्या उम्मीद रखते हैं, तो उनका जवाब सब कुछ साफ कर देता है।

  • अगर कोई पार्टनर कहे: "मुझे भविष्य नहीं दिखता"
  • या कहे: "मैं यहां से निकलने और मूव आउट करने की टाइमलाइन चाहता/चाहती हूं"

तो यह इस बात का संकेत है कि रिश्ता खत्म हो चुका है। चाहे दूसरा पार्टनर रिश्ता बचाने की कितनी भी कोशिश क्यों न करे।

रिश्ते बिगड़ने के और संकेत

अगर पार्टनर एक-दूसरे की तारीफ करने के बजाय सिर्फ पुरानी बातें याद करें, तो यह भी संकेत है कि अब उनके बीच इमोशनल जुड़ाव खत्म हो चुका है। पार्टनर की तरफ आंखें घुमाना, व्यंग्य करना, नाम लेकर चिढ़ाना या लगातार आलोचना करना रिश्ते को और जहरीला बना देता है। इतना ही नहीं, छोटी-छोटी बातों का हिसाब रखना (जैसे कितनी बार कचरा फेंका) भी रिश्ता कमजोर कर देता है।

और पढ़ें: Dating advice 2025: रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने बताया- ये 10 संकेत बताते हैं कि आप प्यार के लिए तैयार नहीं

बॉडी लैंग्वेज भी देती है इशारा

शीला बताती हैं कि जब वे कपल्स को एक-दूसरे के पास बैठने के लिए कहती हैं, तो उनकी बॉडी लैंग्वेज सब कुछ बता देती है। अगर वे पास बैठने में असहज हों या अनजाने में ही कुर्सियां दूर कर लें, तो इसका मतलब है कि दूरी सिर्फ फिजिकल ही नहीं बल्कि इमोशनल भी बढ़ चुकी है। ऐसी स्थिति में शादी को नहीं बचाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: महिला ने पति के फैमिली रीयूनियन में सबके सामने किया अफेयर का ऐलान, फिर मिली करारी 'सजा'