पाकिस्तान का बेटा नं.1, अम्मी की कराई दूसरी शादी, समाज बना दुश्मन!

पाकिस्तान से आई एक दिल को छू लेने वाली कहानी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस कहानी में एक बेटे ने अपनी मां को प्यार और जिंदगी का दूसरा मौका दिलाने के लिए उनकी शादी कराई। इस कदम ने लाखों दिलों को छुआ और समाज में एक नई सोच की मिसाल पेश की।

 

रिलेशनशिप डेस्क. पुरानी सोच और परंपरा को तोड़ना आसान काम नहीं हैं। वो भी पाकिस्तान जैसे मुल्क में जहां ज्यादा आजादी लोगों पर भारी पड़ जाती है। कट्टरपंथी फतवा जारी करने के लिए बैठे रहते हैं। वहां पर एक बेटे ने अपनी मां के लिए वो काम किया जो बहुत ही कम बच्चे कर पाते हैं। पाकिस्तान के इस बेटे की तारीफ हर जगह हो रही है। इंटरनेट पर उसकी कहानी तेजी से वायरल हो रही है।

बेटे के नाम अब्दुल अहद है जिसने अपनी मां की दूसरी शादी कराके मिसाल पेश की है। अहद ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी मां के साथ बिताए गए दिल छू लेने वाले पलों को दिखाया है। वीडियो में मां-बेटे के बीच के गहरे रिश्ते और नजदीकियों को खूबसूरती से कैद किया गया है। यह वीडियो उनकी मां के निकाह समारोह के खुशी भरे दृश्यों के साथ खत्म होता है।

Latest Videos

18 साल बाद प्यार और जिंदगी का दूसरा मौका

अब्दुल ने वीडियो में कहा,'पिछले 18 सालों से मैंने अपनी मां को अपनी हैसियत के मुताबिक एक खास जिंदगी देने की पूरी कोशिश की। उन्होंने हमारे लिए अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर दी। लेकिन आखिरकार उन्हें अपनी शांतिपूर्ण जिंदगी का अधिकार था। एक बेटे के तौर पर मैंने सही काम किया। मैंने अपनी मां को 18 साल बाद प्यार और जिंदगी का दूसरा मौका लेने के लिए सपोर्ट दिया है।'

 

 

बेटे की हो रही तारीफ

एक बेटा जिसे मां की तन्हाई महसूस हुई और उन्हें भी खुश रहने का अधिकार है, बहुत ही कम बच्चे कर पाते हैं। पाकिस्तान का यह बेटा वाकई नंबर 1 है। इतना ही नहीं कट्टरपंथी समाज में इस तरह का फैसला लेना भी बहुत बड़ी बात है। वीडियो शेयर करने के बाद अब्दुल ने एक और फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'मुझे यह खबर शेयर करने में कुछ दिन लगे क्योंकि मुझे झिझक हो रही थी। लेकिन आप सभी ने जो प्यार और समर्थन दिया, वह अभूतपूर्व है। मैंने अम्मी को बताया कि आप लोगों ने हमारे फैसले को कितना सराहा और सम्मान दिया। इसके लिए हम दोनों दिल से आभारी हैं। हो सकता है कि मैं हर मैसेज और कमेंट का जवाब न दे पाऊं, लेकिन कृपया जान लें कि आपकी हर प्रतिक्रिया हमारे लिए बहुत खास है।'

 

 

अब्दुल के इस साहसिक और प्रगतिशील कदम ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। लोगों ने पारंपरिक सोच को चुनौती देने और अपनी मां की खुशी को प्राथमिकता देने के लिए उनकी सराहना की। अब्दुल अहद का यह कदम न केवल बेटे के प्यार और कर्तव्य को दिखाता है। बल्कि समाज को एक नई दिशा देने की भी कोशिश करता है।

और पढ़ें:

सौतेली बहन को कैसे करें Accept? Alia Bhatt-Pooja Bhatt से लें 7 Tips

2 बच्चों के बीच 5-10 साल का अंतर क्या पहुंचाता है रिश्तों को फायदा?

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI