Parenting Tips: भूलकर भी माता-पिता को बच्चों के सामने नहीं करनी चाहिए ये 8 बातें

Published : Jul 22, 2025, 08:50 AM IST
parenting tips

सार

Parenting Guide: बच्चों का मन बहुत ही कोमल होता है और वे अपने माता-पिता से सीखी हर बात जीवन में उतारते हैं। इसलिए उनके सामने बातचीत करते वक्त बहुत सावधानी बरतनी होती है। यहां पर हम बताने जा रहे हैं  ऐसी बातें जिसे बच्चों के सामने नहीं करनी चाहिए।

Parenting Styles: बच्चे अपने माता-पिता की बातों को बहुत गौर से सुनते हैं और उनसे गहराई से प्रभावित होते हैं। इसलिए माता-पिता को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वे किन विषयों पर बच्चों के सामने बातचीत कर रहे हैं। कुछ विषय ऐसे होते हैं जो बच्चों के मेंटल और इमोशनल डेवलपमेंट पर निगेटिव असर डाल सकते हैं। यहां पर हम आपको 8 ऐसी बातें बताएंगे जिसे बच्चों के सामने बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

दूसरों की ज्यादा आलोचना

बच्चों के सामने दूसरों की आलोचना नहीं करना चाहिए। अगर आप उसके सामने ही दूसरों की बुराई बार-बार करते हैं तो उसकी सोच में भी वैसी ही तस्वीर बनने लगेगी। उसके अंदर नेगेटिव सोच पनप सकती है। वो फिर अपने दोस्तों, फैमिली को लेकर गलत सोचने लगेगा।

पैसों की परेशानी

बच्चों के सामने आर्थिक समस्याओं की बात करने से बचें। इससे उन्हें असुरक्षा, तनाव और चिंता हो सकती है, जिससे उनके मेंटल हेल्थ पर असर पड़ता है।

मृत्यु और मृत्यु का डर

अक्सर पैरेंट्स बच्चों के सामने ही मौत की बातें करने लगते हैं। कई बार वे मजाक या गुस्से में कह देते हैं,"मैं मर जाऊंगा" जैसी बातें, जो बच्चों को डरा सकती हैं। मौत के नाम पर बच्चों को डराना बिल्कुल सही नहीं है। अगर बच्चा इस विषय में सवाल करता है, तो उसे बहुत ही संवेदनशीलता से और उसकी उम्र के अनुसार सिंपल जवाब दें।

और पढ़ें:पढ़ाई से बच्चों की दूरी की 4 बड़ी वजहें, ऐसे जगाएं सीखने की रुचि

नौकरी से जुड़ा तनाव

ऑफिस की परेशानियां, बॉस से झगड़ा या जॉब सिक्योरिटी जैसे विषयों पर बच्चों के सामने बात करने से वे चिंता करने लगते हैं। इसलिए ऑफिस की परेशानी की बात बच्चों के सामने ना करें।

बीमारी या हेल्थ से जुड़ी चिंता

अगर कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या हो तो उसे बच्चों के सामने न बताएं, जब तक जरूरी न हो। इससे वे मेंटल रूप से परेशान हो सकते हैं।

यौन विषयों पर खुली चर्चा

बच्चों के सामने यौन विषयों पर स्पष्ट और वयस्कों जैसी बातें न करें। ऐसे विषय उम्र के अनुसार और सही तरीके से समझाए जाने चाहिए। 

इसे भी पढ़ें:करियर, बच्चे और रिश्ते: श्लोका अंबानी ने बताया कैसे सबकुछ संभालती हैं ?

रिश्तों की समस्याएं

पति-पत्नी के झगड़े या आपसी मतभेद बच्चों के सामने न लाएं। इससे वे असुरक्षित और भावनात्मक रूप से परेशान हो सकते हैं।

तलाक की बातें

अगर तलाक होने वाला है, तो बच्चों के सामने इस पर खुलकर बहस या तनाव न दिखाएं। इस विषय को बहुत ही सोच-समझकर और बच्चों की उम्र के अनुसार ही उनके साथ शेयर करें। तलाक किसी भी बच्चे के लिए सही नहीं होता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पत्नी ने 2 साल तक छुआ नहीं..पर करती है ये 'गंदा काम', पति का छलका दर्द
माता-पिता ने रखा ऐसा नाम कि लड़की बोली- जन्म लेने की ‘सजा’ मिली