पति ने मुझे किडनी दी… क्या ये मेरा पाप बन गया? प्रेमानंद जी महाराज का जवाब दिल छू लेगा

Published : Nov 30, 2025, 11:57 AM IST
premanand ji maharaj

सार

Marriage Sacrifice Inspirational Story: पति ने पत्नी की जान बचाने के लिए किडनी दान की। पत्नी ने पूछा-क्या यह उसके लिए पाप है? प्रेमानंद जी ने कहा, पत्नी अर्धांगिनी है, पति का प्रेम व त्याग ही धर्म है। ऐसा समर्पण ही आदर्श वैवाहिक संबंध की खूबसूरती है।

Kindney Donation Emotional Story: आज के दौर में पति-पत्नी का रिश्ता कमजोर होता जा रहा है। सात जन्मों का साथ एक जन्म भी नहीं निभ पा रहा है। ऐसे में जब एक पति अपनी पत्नी की जिंदगी बचाने के लिए अपना जान दांव पर लगा दें तो कहानी तो बनती है। एक महिला ने प्रेमानंद जी महाराज के सामने बताया कि मेरे पति मेरी जिंदगी बचाने के लिए अपनी एक किडनी दे दी। उन्हें बहुत परेशानी हुई। तो क्या इसका पाप लगेगा मुझे। जिस पर वृंदावन के महाराज जी ने बहुत ही अच्छी बात कही और महिला को रास्ता दिखाया।

किडनी लेना क्या मेरा पाप है?

एक सत्संग के दौरान एक महिला ने प्रेमानंद जी महाराज से भावुक होकर सवाल पूछा, “मेरे पति ने मेरी जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी मुझे दान कर दी। मेरी वजह से उन्हें इतना कष्ट झेलना पड़ा। क्या यह मेरे लिए पाप बन जाएगा?” महिला के मन में यह अपराधबोध था कि उसके कारण पति को अपनी एक किडनी गंवानी पड़ी और यह त्याग कहीं उसके लिए पाप न ठहर जाए।

पत्नी का पति के आधे अंग पर अधिकार-प्रेमानंद जी महाराज

इस पर प्रेमानंद जी ने बेहद मधुर और हृदयस्पर्शी जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'तुम अर्धांगिनी हो। पत्नी का पति के आधे अंग पर अधिकार होता है। तुम्हारे पति ने तुम्हारी रक्षा के लिए किडनी दी, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। यह पाप नहीं, बल्कि महान पुण्य है।'

फिर महाराज ने महिला से पूछा कि किडनी दान हुए कितना समय हो गया। महिला ने बताया एक साल। जब उन्होंने पूछा कि क्या अब दोनों स्वस्थ हैं, तो महिला ने मुस्कुराकर कहा, 'मैं भी ठीक हूं और मेरे पति भी।'

और पढ़ें: LOVE का मतलब क्या है? जगदगुरु राम भद्राचार्य ने बताया

प्रेम ऐसा ही होना चाहिए, जहां समर्पण की भावना हो-प्रेमानंद जी महाराज

यह सुनकर प्रेमानंद जी महाराज बोले, 'ऐसा ही प्रेम होना चाहिए पति-पत्नी के बीच। जो एक-दूसरे के लिए प्राण तक देने को तैयार हो। एक-दूसरे के जीवन की रक्षा में अपना जीवन समर्पित कर देना ही वैवाहिक धर्म की असली खूबसूरती है। आजकल बहुत सी मानसिकताएं बिगड़ रही हैं, लेकिन यह घटना पति धर्म का वास्तविक रूप दिखाती है। यह बहुत सुंदर उदाहरण है।'

 

 

उन्होंने आगे कहा, ‘कलियुग में यदि कोई पति अपनी पत्नी के लिए जान की बाजी लगा दे, अपनी किडनी दान कर दे, तो यह बहुत बड़ी और अनमोल बात है। यह त्याग, प्रेम और समर्पण का सर्वोच्च रूप है। ऐसे पति को और इस प्रेम को प्रणाम।’ अंत में महाराज ने दंपति को आशीर्वाद देते हुए कहा, 'यह त्याग पाप नहीं, बल्कि महान प्रेम और कर्तव्य का प्रतीक है। ईश्वर आप दोनों को स्वस्थ रखे।'

इसे भी पढ़ें: ऑफिस में लोग परेशान करते हैं, क्या करूं? प्रेमानंद जी महाराज ने बताया सही रास्ता

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी