प्रेमानंद महाराज से जानें: शादी के लिए सही जीवन साथी कैसे चुनें?

Published : Jun 13, 2025, 06:52 AM IST
Premanand ji maharaj

सार

Premanand ji maharaj:वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज अपने प्रवचन से लाखों-करोड़ों लोगों को सही राह दिखा रहे हैं। आध्यात्म से जुड़ी बातों से लेकर गृहस्थ जीवन की मुश्किलों का भी जबाव देते हैं। 

Premanand ji maharaj: आज के दौर में एक सच्चा जीवन साथी पानी बहुत ही मुश्किल भरा होता है। सही पार्टनर के नहीं मिलने से पूरी गृस्थी तबाह हो जाती है। ऐसे में अगर आप भी शादीकरने जा रहे हैं तो प्रेमानंद जी महाराज के सही जीवन साथी चुनने को लेकर कही गई बात पर गौर जरूर करें। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद ने हाल ही में एक महिला भक्त के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि सही जीवन साथी चुनने के लिए हमें किन बातों पर ध्यान देना चाहिए:

पहले खुद को बनाएं पावन और संयमी

महाराज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आजकल लड़के और लड़कियां दोनों ही व्याभिचारी हो रहे हैं। ऐसे में आपकी कामना तब पूरी होगी जब आप स्वयं पवित्र और सज्जन हों।मतलब, यदि खुद में शुद्धता नहीं होगी, तो इज्जतदार साथी पाने की इच्छा पूरा नहीं होगा।

ईश्वर से करें प्रार्थना

सबसे पहले भगवान से ही प्रार्थना करनी चाहिए कि मुझे पवित्र और संयमी जीवन साथी दीजिए। शिव और गौरी की कृपा से सच्चा जीवन साथी मिलता है। महाराज ने माता सीता और श्री राम के उदाहरण से समझाया कि कैसे पूजा और श्रद्धा के बाद गौरी माता की कृपा से उन्हें राम जैसा वर मिला।

सोमवार व्रत और आराधना करें

महाराज ने सलाह दी कि भगवान शिव की आराधना करने के लिए सोमवार के व्रत रखो और माता गौरी की पूजा करो। इन उपायों से जीवन में सही साथी अवश्य मिलेगा।

शादी के लिए सही पार्टनर वही होता है जिसके अंदर सच्चाई और संयमित भाव हो। क्योंकि शादी एक दो पल का नहीं बल्कि ताउम्र का होता है। ऐसे में गृहस्थ जीवन में कई ऐसी समस्या आती है जिसे दोनों को मिलकर ही दूर करनी पड़ती है। इसलिए सच्चे साथी को ही अपना पार्टनर बनाएं। इसके साथ ही अपने अंदर भी ईमानदारी और धैर्य की भावना विकसित करें। क्योंकी गृहस्थी की गाड़ी चलाने के लिए पति-पत्नी को एक दूसरे पर विश्वास जरूरी होता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी