बेटी की उम्र की लड़की के साथ 50 साल के पिता का रोमांस...दिमाग की बत्ती गुल कर देगी LOVE की ये कहानी

20 साल की लड़की को जब पता चला कि उसके पिता की नई गर्लफ्रेंड जो उसके उम्र की है वो जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है, तब से परेशान है। उसका कहना है कि वो उसके प्रति कोई प्यार महसूस नहीं कर पा रही है।

Nitu Kumari | Published : Jun 14, 2023 1:20 PM IST / Updated: Jun 15 2023, 10:54 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क. मैं अपने 20 के दशक में हूं और मेरे माता-पिता की उम्र 50 के पार है। कुछ साल पहले दोनों का तलाक हो गया। उन दोनों को नए साथी मिल गए। मां का ब्वॉयफ्रेंड है जो प्यारा लड़का है। वहीं,पिता को उसके उम्र की गर्लफ्रेंड मिल गई है जो अब जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है। चेल्सी (बदला हुआ नाम) की ये कहानी काफी अजीब है। वो कहती है कि भले ही माता-पिता अब साथ नहीं हैं, लेकिन वो मेरी और मेरे भाई का ख्याल रखते हैं। बहुत प्यार करते हैं।

चेल्सी बताती हैं कि पिता की गर्लफ्रेंड हमारे उम्र के आसपास है। वो मेरे और मेरे भाई से जुड़ने की कोशिश करती है। लेकिन यह बहुत गलत और अजीब लगता है। वो बताती हैं कि मुझे बहुत आश्चर्य होता है कि मेरे पिता ऐसी लड़की के साथ डेट कर रहे हैं जो उनकी बेटी की उम्र की है। मेरे और मेरे भाई को उनके आसपास रहना अजीब लगता है।

Latest Videos

वो बताती हैं कि जब उनके पिता ने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड जुड़वा बच्चे की मां बनने वाली हैं। तो ये एक धमाके जैसा था। मैं उस वक्त सदमे में बहुत रोई भी। लेकिन मुझे इस बात की भी चिंता है कि इसका मतलब है कि मेरे भाई और मुझे और भी अधिक पुश आउट किया जाएगा। मुझे अपने पिता के लिए खुश रहना है और कोशिश कर रही हूं। लेकिन यह बहुत मुश्किल है।

कोलीन नोलन (COLEEN NOLAN) जो रिलेशनशिप एक्सपर्ट के रूप में द मिरर पर सलाह देती हैं। उन्होंने इस विषय पर कहा कि मैं समझ सकती हूं कि आप कैसा अभी महसूस कर रही होंगी। लेकिन आपकी स्टोरी सुनकर ये लग रहा है कि पापा की गर्लफ्रेंड आपलोगों से दोस्ती करना चाहती है। चीजों को उसके नजरिए से देखने की कोशिश करने से मदद मिल सकती है। यह उसके लिए मुश्किल है एक उम्रदराज इंसान के साथ परिवार बसाना।

क्या आप जो भी महसूस कर रही है वो शर्मिंदगी की वजह से हैं कि इस बारे में दूसरे लोग क्या सोचेंगे। मेरी सलाह है कि इस बारे में चिंता ना करें। आपने जो कहा है, उससे रिश्ता अभी भी काफी नया लगता है और सभी को अनुकूल होने में समय लगेगा। जैसा कि आपने कहा कि आपके पिता आपलोगों को भी बहुत प्यार करते हैं। वो अपने नए रिश्ते में भी खुश हैं और महिला के साथ भविष्य देख रहे हैं। तो इसे स्वीकार करना होगा और आगे बढ़ने का रास्ता खोजना होगा।आप खुद को अपने पिता से अलग होना का जोखिम नहीं उठाएं। पति को बताए कि आप थोड़ा उम्र के फासले की वजह से अलग महसूस कर रही हैं। पापा भी समझेंगे और आपको अपने साथ रहने पर जोर नहीं देंगे।

और पढ़ें:

ये हैं शराब से जुड़े 10 रीति-रिवाज, जिसे जानकर पीट लेंगे अपना माथा

शादी से पहले यहां जवान लड़कों को बूढ़ी औरतों के साथ सोने का है रिवाज

Share this article
click me!

Latest Videos

पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम