ब्लैक डायरी: रिश्तों का खूनी खेल, किसी ने बच्चों के साथ दी जान, किसी ने बच्चों के सामने ली जान

Published : May 09, 2025, 05:09 PM ISTUpdated : May 09, 2025, 05:18 PM IST
crime

सार

Relationship Crime Story: प्यार और रिश्तों में दरार पड़ने पर कुछ लोग खौफनाक कदम उठा लेते हैं। छोटी-छोटी बातों पर हत्या या आत्महत्या जैसी घटनाएं दिल दहला देती हैं।

Black Diary: किसी भी रिश्ते में नोक-झोंक और वाद-विवाद होना आम बात है, लेकिन हैरानी तब होती है जब छोटी-छोटी बातों को लेकर रिश्तों में खटास आ जाती है। बात यहीं नहीं रूकती, कुछ लोग गुस्से में इतने सिरफिरे हो जाते हैं कि या तो वो अपनी जान दे देते हैं, या अपने पार्टनर की हत्या कर देते हैं। कुछ ऐसी ही रिश्तों के कत्ल की 5 घटनाओं के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप सिर पीटने लगेंगे।

बेटी ने भागकर शादी की, दो दिन बाद ऐसी हालत में मिली लाश

यूपी के बाराबंकी जिले में बुधवार को एक लड़की और उसके प्रेमी का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने बताया कि महिला दो दिन पहले अपने विवाह स्थल से प्रेमी के साथ भाग गई थी। मौके से तीन पन्नों का सुसाइड नोट और एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। दोनों ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वे अपनी मर्जी से जान दे रहे हैं। उन्हें अपने किए पर पछतावा है। उन्होंने लिखा, 'अगर हम साथ नहीं रह सकते तो साथ मरने का फैसला किया है। हम एक-दूसरे से प्यार करते थे, इसलिए इसका खामियाजा भी हम साथ मिलकर भुगतेंगे। पापा, मुझे माफ कर देना।' घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।

ससुराल में पिता के सामने पत्नी की हत्या

यूपी के बागपत जिले में अनैतिक संबंधों के शक में एक युवक ने पत्नी पर चाकू से 19 बार वार किए और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। ससुराल जाकर पति ने अपने दिव्यांग ससुर के सामने पत्नी की हत्या कर दी। ससुर पर भी चाकू से वार किया। ओला कैब चलाने वाले प्रशांत और नेहा की प्रेम कहानी छह साल पहले शुरू हुई थी। प्रशांत एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था, जबकि नेहा पास में ही एक कॉस्मेटिक सेंटर पर काम करती थी।

एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना भिवंडी शहर के कामतघर के फेने पाड़ा इलाके की है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में एक महिला और उसकी तीन बेटियां शामिल हैं। सभी के शव फंदे से लटके मिले। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।

बच्चों के सामने पत्नी की हत्या

बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोईवां गांव में एक दुखद घटना घटी। शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने बच्चों के सामने ही अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका का नाम गीता कुमारी (23) है। आरोपी व्यक्ति का नाम संतोष कुमार है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

महिला ने 3 बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगाई

झारखं के गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र में गांव में एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। इस घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई। जबकि महिला की हालत गंभीर है। मृतकों में 6 वर्षीय अविनाश कुमार, 3 वर्षीय रानी कुमारी और 2 वर्षीय फूल कुमारी शामिल हैं। महिला की पहचान आरती देवी के रूप में हुई है। इस घटना को लेकर गांव में चर्चा है कि गुरुवार रात के समय पति सोनू चौधरी के साथ पत्नी की किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसी विवाद में महिला ने उस वक्त बच्चों के साथ आत्महत्या करने का निर्णय लिया जब घर में कोई नहीं थे.

PREV

Recommended Stories

Husband on Rent: इस देश में किराए पर पति रखती हैं महिलाएं
पत्नी ने 2 साल तक छुआ नहीं..पर करती है ये 'गंदा काम', पति का छलका दर्द