Relationship Tips: तलाक होने पर गिल्ट में क्यों रहना? इन विचारों से करें एक नई शुरुआत

Published : Jun 07, 2025, 03:12 PM IST
sad woman

सार

Relationship Tips: हमें बचपन से सिखाया गया है कि शादी ही जिंदगी का सबसे बड़ा सच है। एक ऐसा वादा जो हमें पूरा करेगा, स्थिरता देगा और हमेशा के लिए खुशियां देगा। लेकिन कई बार शादी भ्रम बन जाता है।

Relationship Tips: अक्सर जब किसी का तलाक होता है तो वो जिंदगी से बेजार हो जाता है। उसे लगता है कि उसकी दुनिया खत्म हो गई, वो गिल्ट में रहने लगता है। जबकि तलाक एक खूबसूरत शुरुआत हो सकती है अगर हम इसे मान लें। शादी भले ही सात जन्म का वादा कहा जाता हो, लेकिन हकीकत में बहुत दूर है।

असली जिंदगी गंदगी से भरी होती है, जहां हमेशा के लिए जैसा कुछ नहीं होता। असली जिंदगी बदलाव मांगती है, बढ़ने की गुंजाइश देती है और कभी-कभी, छोड़ देने की भी।

शादी वादा और भ्रम

शादी हमसे हमेशा में यकीन करने को कहती है, जबकि इंसानी दिलों में स्थायित्व बहुत कम होता है। लोग बदलते हैं धीरे-धीरे या एकदम झटके से। ऐसे में बिना बदलाव को समझे हमेशा का वादा करना, रेत पर महल बनाने जैसा है। इसका ये मतलब नहीं कि प्यार या कमिटमेंट गलत है। लेकिन हमें समझना होगा कि ये कोई गारंटी नहीं है। ये रोज लिए गए छोटे-छोटे फैसले होते हैं न कि एक बार के साइन किए गए कॉन्ट्रैक्ट।

तलाक एक सच्चाई से भरा कदम

तलाक को अक्सर असफलता के तौर पर देखा जाता है। लेकिन अगर आप इसे नजरिया बदलकर देखें दो यह एक बहादुरी और ईमानदारी भरा कदम होता है।शायद ये मान लेना कि जो कहानी हमने साथ में शुरू की थी, वो अब हमारे नए रूप को नहीं दिखाती है। तलाक में बंद दरवाजा कोई कड़वाहट नहीं है। यह एक राहत है, उस झूठे नैरेटिव से बाहर निकलने की, जिसमें हम अब फिट नहीं बैठते।

तलाक के बाद डेवलपमेंट

शादी का अंत एक अंत लगता है, लेकिन असल में वह एक शुरुआत होती है। एक बार फिर खुद से मिलने का मौका बिना किसी भ्रम या झूठ के। इस नए स्पेस में दर्द भी है, लेकिन साथ ही संभावना भी। संभावना यह सोचने की कि प्यार का असली मतलब क्या है, और यह तय करने की कि बिना किसी और के सहारे आपका मूल्य क्या है।

सिर्फ रोमांस नहीं, समझदारी भी

हम एक ऐसी संस्कृति में रहते हैं जहां परफेक्ट रोमांस को सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन रिश्तों की जटिलता को नजरअंदाज़ कर दिया जाता है। सच्ची समझदारी तो इस बात में है कि हम ‘सपनों के रिश्तों’ की बजाय सच्चे लेकिन अधूरे सच को अपनाएं। खुद के लिए और दूसरे के लिए भी कभी-कभी किसी रिश्ते को खत्म करना सबसे बड़ा प्यार भरा काम होता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी