Black Diary: अंधेरी रात, स्कूटी पर सवार शख्स और लाश... आखिर क्या हुआ उस रात बेचारी के साथ

Published : May 06, 2025, 05:17 PM ISTUpdated : May 06, 2025, 06:10 PM IST
sad women

सार

Rishton ka khonee Khel: देश भर से आईं दिल दहला देने वाली घटनाएं। पति-पत्नी, भाई-बहन और प्रेमी-प्रेमिका के रिश्तों में खून खराबा। बेरहमी से हत्याएं और आत्महत्या की दर्दनाक दास्तानें।

Relationship Crime News: प्यार धोखा और हत्या की कुछ और नई वारदात, जो हाल में घटी है, हम आपको बताने जा रहे हैं। जिसे पढ़ कर आपकी रूह कांप जाएगी। जहां पति-पत्नी, प्रेमी प्रेमिका के रिश्तों की डोर इतनी कमजोर हो गई है कि लोग जान लेने से भी पीछे नहीं हट रहें। आइए जानें कहां क्या और कैसी घटी ये सनसनी घटना। 

भाई ने नहीं की बहन की विदाई तो जीजा ने कर दी साले की हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र में पति अपनी पत्नी को विदा कराने पहुंचा, लेकिन भाई ने विदा कराने से इनकार कर दिया। जीजा ने विरोध किया तो जीजा ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रिश्तेदार का फोन कॉल बना हत्या की वजह

मोबाइल लाउडस्पीकर पर लगाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार पत्नी के फोन पर रिश्तेदार का फोन कॉल आया, जिसे लेकर पति ने फोन लाउडस्पीकर पर करने को कहा, पत्नी के मना करने पर विवाद बढ़ गया और उसने आक्रोश में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए बसवेश्वर नगर पुलिस ने 43 वर्षीय बेंगलुरु निवासी को गिरफ्तार किया है। यह घटना 24 अप्रैल को शाम करीब 6 बजे बेंगलुरु के महागणपतिनगर में हुई।

स्कूटी पर शव लेकर निकला

शख्स अपनी पत्नी के शव को स्कूटी पर अंधेरी रात में ठिकाने लगाने चला था, लेकिन बीच रास्ते में जागती पुलिस ने उसका भांडा फोड़ दिया। पुलिस को देख शख्स घबरा गया और लाश नीचे गिर गई, तो पूरी कहानी सामने आई। दरअसल, यह मामला महाराष्ट्र के पुणे के नांदेड़ सिटी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी राकेश निसार के पिता ने कुछ पैसे मांगे थे, जिसे देने से उसकी पत्नी बबीता ने इनकार कर दिया। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और राकेश ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए स्कूटी पर निकल गया।

हिंदू लड़की से शादी कर उसके साथ गैंगरेप

एक लड़की ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसे प्यार की कीमत इस तरह चुकानी पड़ेगी। यह मामला यूपी के मुरादाबाद का है जहां एक युवक ने धर्म बदलकर  हिंदू लड़की से शादी कर ली। जिसके बाद उसने लड़की का धर्म परिवर्तन कराया और अपने भाइयों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

नौ साल की बेटी के साथ मां ने की आत्महत्या

पंजाब के संगरूर में एक दर्दनाक घटना घटी है। यहां एक महिला ने अपनी नौ साल की मासूम बेटी के साथ जहर निगल लिया। इससे दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोग जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि महिला ने इतना खौफनाक कदम उठा लिया। महिला ने न सिर्फ खुदकुशी की बल्कि अपनी मासूम बेटी को भी जहर दे दिया। महिला की क्या मजबूरी रही होगी?

PREV

Recommended Stories

पत्नी ने 2 साल तक छुआ नहीं..पर करती है ये 'गंदा काम', पति का छलका दर्द
माता-पिता ने रखा ऐसा नाम कि लड़की बोली- जन्म लेने की ‘सजा’ मिली