छोटी बहन के हरकत से बड़ी बहन काफी परेशान हैं। दरअसल, वो उसे मौसेरे भाई से प्यार हो गया है। कई बार समझाने की कोशिश के बाद भी वो नहीं मान रही है। इतना ही नहीं वो उससे शादी करना चाहती है।
रिलेशनशिप डेस्क. मेरी छोटी बहन का व्यवहार पिछले कुछ महीनों से बदला-बदला रहता था। एक दिन उसकी बुक से हमारे मौसेरे भाई की तस्वीर निकली। पूछने पर उसने बात को टाल दिया। दिव्या (बदला हुआ नाम) बताती है कि मुझे एहसास हो गया कि वो कुछ तो गलत कर रही है। एक दिन जब कॉलेज जा रही थी तब मैंने उसका पीछा किया तो देखकर दंग रह गया वो मौसेरे भाई से चुपके से मिला करती है।
दिव्या आगे बताती है कि जब मैंने उसे बताया कि वो जो कर रही है वो गलत है। इससे बदनामी होगी। इस रिश्ते का कोई भविष्य नहीं है। तो उसने बताया कि वो उससे बहुत प्यार करती है। जब उसने कहा कि उन दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी एक बार बन गए हैं तो मानों मेरे पैरों तले जमीन खिसक गया। मां-पापा से ये बात बता नहीं सकती हूं, इसलिए मैंने ही उसे समझाने और रोकने की कोशिश की। लेकिन वो मान नहीं रही है। जान देने की धमकी देती है।
बड़ी बहन होने के नाते मैं हमेशा रोकती हूं, लेकिन वो रो-रोकर तबियत खराब कर लेती है। बोलती है कि अगर वो नहीं मिला तो सुसाइड कर लेंगी। समझ नहीं आ रहा है कि उसे कैसे रोकूं। मैंने मौसेरे भाई को भी समझाने की कोशिश की। लेकिन दोनों जिद्द पर अड़े हैं।
एक्सपर्ट की राय-समझ सकती हूं कि आप किस स्थिति से गुजर रही हैं। आपको अपनी छोटी बहन की बहुत चिंता है। आपको इस मामले में शांति से काम लेना होगा। सबसे पहले तो बहन और मौसेरे भाई से अलग-अलग बात करने की बजाय दोनों को एक साथ बैठकर बात करें। उसे बताए कि ये रिश्ता गलता है। घर और समाज दोनों में से किसी की इस रिश्ते को मंजूरी नहीं मिलेगी। अगर फिर भी दोनों नहीं मान रहे हैं तो फिर दोनों घरवालों को शामिल करें। लेकिन ध्यान रखें छोटी बहन पर दबाव ज्यादा नहीं बनाए..क्योंकि हो सकता है नादानी में वो गलत कदम उठा लें। घरवालों को शामिल करने के बाद ये आपकी जिम्मेदारी होगी कि बहन पर कोई भी फैमिली मेंबर हिंसा ना करें और ना ही गाली गौलच, क्योंकि फिर कुछ गलत होने की आशंका बढ़ जाएगी। पूरे मामले को शांति से निपटने की जरूरत होगी।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )