
Relationship Story: अमेरिका में रहने वाले इसायाह (Isaiah) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इसके पीछे वजह उनकी पसंद है। वो एक ऐसी लड़की से डेट कर रहे हैं, जो उनकी मां की तरह दिखती है। इतना ही नहीं उनकी मां भी वैसे ही ड्रेसअप करती है, जैसे की बेटे की गर्लफ्रेंड। सोशल मीडिया पर उन्हें लोग ट्रोल करते हैं और यहां तक कि परिवार पर इंसेस्ट (रिश्तेदारी में गलत संबंध) जैसे गंभीर आरोप भी लगाते हैं, जिसे ये फैमिली इग्नोर करके अपनी जिंदगी जी रही है।
इसायाह और यारेलिस (Yarelis) की मुलाकात स्कूल में हुई थी। दोनों अब 20 साल के हैं और करीब डेढ़ साल से रिलेशनशिप में हैं। इसायाह बताते हैं कि जब उनकी गर्लफ्रेंड की मुलाकात उनकी मां से हुई तो दोनों तुरंत अच्छे दोस्त बन गए। जाशिया ने बताया कि यारेलिस अब उनके लिए बेटी जैसी है और दोनों के स्वभाव भी काफी मिलते-जुलते हैं। इसायाह की मां अपने उम्र से बहुत ही कम दिखती है। इतना ही नहीं उसका ड्रेसिंग सेंस भी बिल्कुल यंग गर्ल की तरह है।
जाशिया एक कंटेंट क्रिएटर हैं और 2012 से सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। जब उन्होंने और यारेलिस ने एक जैसा आउटफिट पहनकर "क्यूट" वीडियो पोस्ट किया, तो लोगों ने उन्हें भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। कई लोगों ने कहा कि इस लड़के को मम्मी इश्यूज हैं। किसी ने लिखा कि तो मतलब तुम्हारी मां ही तुम्हारा टाइप हैं।
लोगों की नफरत भरी बातों के बावजूद इसायाह और उनकी मां ने ट्रोल्स को इग्नोर कर दिया। जाशिया (मां) का कहना है, 'अगर कोई लड़की अपने पिता जैसा अच्छा लड़का चुनती है, तो लोग उसे गलत नहीं कहते। फिर अगर कोई बेटा अपनी मां जैसी केयरिंग और लविंग पार्टनर चाहता है, तो उसमें बुरा क्या है?' वहीं, इसायाह ने भी कहा कि वे लोगों की बातों से परेशान नहीं होते। उन्होंने कहा कि अगर कोई कहता है कि मुझे मम्मी इश्यूज हैं, तो शायद वो अपनी मां से खुश नहीं हैं। हमें पता है कि हमारे रिश्ते में क्या है और वो सच्चा है।
इसे भी पढ़ें: Sure को मेरे BF ने समझ लिया NO, कम्युनिकेशन की ये बड़ी गलती रिश्ते पर पड़ी भारी
ट्रोलिंग के बावजूद इसायाह का परिवार पॉजिटिव कमेंट्स पर ध्यान देता है। उनका कहना है कि हर नेगेटिव कमेंट के मुकाबले दस पॉजिटिव मैसेज मिलते हैं। वे मानते हैं कि अगर परिवार एक-दूसरे को समझे और साथ रहे, तो जिंदगी और भी खूबसूरत हो सकती है।
और पढ़ें: शादी के बाद 5 साल तक पैरेंट्स के साथ ना रहें, जानें रिलेशनशिप कोच ने ऐसा क्यों कहा?