Symptoms of toxic relationship with boyfriend: आप किसी रिश्ते में है तो कहीं वो टॉक्सिक रिलेशनशिप तो नहीं? जानें ऐसी कुछ गलतियां जो आपके रिश्ते को बुरी तरह से खराब कर सकती हैं।
रिलेशनशिप डेस्क: हर रिलेशनशिप बड़ी ही नाजुक डोर पर टिका होता है। एक छोटी सी गलती पूरे रिश्ते को खराब कर सकती है। इसलिए बहुत ही ध्यान से अपने रिश्तों को संभालना पड़ता है। अगर रिश्तों को अच्छे से निभाया जाए तो मुसीबत में व्यक्ति कभी भी खुद अकेला नहीं समझता। परंतु वहीं दूसरी ओर छोटी सी बात भी आपको जीना दुश्वार कर सकती है। इसीलिए अगर आप किसी रिश्ते में है तो कहीं वो टॉक्सिक रिलेशनशिप तो नहीं? हर रिलेशनशिप के कुछ लक्षण हैं जो कि आपको ये बता सकते हैं। यहां जानें ऐसी कुछ गलतियां जो आपके रिश्ते को खराब कर सकती हैं।
पास्ट को सामने लाना
रिलेशनशिप में अगर आप पास्ट यानी अतीत को सामने लाते हैं और तो कपल में झगड़ा होने शुरू हो जाते हैं और ऐसे ही एक पार्टनर दूसरे पार्टनर को पास्ट से आपका मूल्यांकन करने लगते हैं। जिससे कपल के बीच कड़वाहट बढ़ जाती है।
कंट्रोल करना
रिलेशनशिप में सबसे बड़ी समस्या यह भी आती है जब आप अपने पार्टनर को कंट्रोल करना शुरू कर देते हैं। जब आप पार्टनर से प्यार करें तो अपने पार्टनर की हर चीज से प्यार करें। वह जैसा है उसको वैसा ही अपनाए। जैसे आप उसको कंट्रोल करके उसमें बदलाव करना शुरू करेंगे, तो रिश्तो में दरार आने तय है।
स्वार्थी होना
रिलेशनशिप में होने पर एक चीज का बहुत खास ध्यान दिया जाना चाहिए आपको केवल अपना ही नहीं देखना चाहिए, दूसरे का भी ख्याल रखना चाहिए। अगर आप स्वार्थी बनेंगे तो आप अपने पार्टनर से दूर होते जाएंगे।
भावनाओं को इग्नोर करना
प्यार में सबसे खास बात होती है भावनाओं का ख्याल रखना। अगर पार्टनर की भावनाओं को इग्नोर करते रहेंगे, तो रिश्ते खराब होने में देरी नहीं लगेगी।
अपने फ्यूचर में शामिल न करना
जब आपका पार्टनर अपने फ्यूचर की बात करें और उसमें आपको शामिल नहीं करते हैं। यहीं से कड़वाहट शुरू हो जाती है कि कहीं ना कहीं यह लगता है कि सामने होने पर तो प्राथमिकता दी जा रही है लेकिन वे आपको अपने जीवन में शामिल नहीं करना चाहते हैं।
कम बातचीत होना
जब आपका पार्टनर आपसे से बातचीत करना कम कर दें, तो समझ लीजिए कहीं ना कहीं रिश्तो में करवा हटाने शुरू हो गई है। क्योंकि जब एक दूसरे से बात होती है, तो एक दूसरे की भावनाएं समझ में आती है और एक दूसरे का ख्याल बेहतर रख पाते हैं।
खुद को सही मानना
कई बार रिश्ते में पार्टनर सिर्फ अपने आप को सही मानते हैं। यह भी रिश्ते टूटने का एक कारण बन सकता है। अगर आप यही सोचेंगे कि आप सही हैं तो इससे आपके रिश्ते और भी खराब हो सकते हैं। जिद भी आपके रिश्तों पर बुरा असर डाल सकती है। गलत चीजों के कारण भी आपके रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो सकती है।
एक-दूसरे को नीचा दिखाना
रिश्तों में जब एक-दूसरे को नीचा दिखाया जाए तो भी रिश्ते खराब हो सकते हैं। कई बार पति-पत्नी अपनी बातों के साथ भी दूसरे व्यक्ति का दिल दुखा सकते हैं। इसलिए जब भी आप अपनी पत्नी के साथ बात करें तो इस बात का ध्यान रखें कि आपकी कोई भी बात उसे बुरी न लगे।
झूठ बोलना
झूठ भी कई रिश्तों को खराब कर सकता है। एक झूठ आपके सारे रिश्ते तोड़ सकता है। इसलिए कभी भी अपने पार्टनर के साथ झूठ न बोलें।
और पढ़ें- सपनों में रोज आ रहा Ex-Boyfriend? तो ये हो सकते हैं 5 कारण, नए रिश्ते पर पड़ेगा असर
Sex Life बोरिंग लेकिन पार्टनर से नहीं कह पा रहे? 5 Tips से रिश्ते में बना रहेगा रोमांस