ब्लैक डायरी: ब्वॉयफ्रेंड ने किया कुछ ऐसा, लड़की का प्यार के रिश्ते से उठ गया भरोसा

प्यार का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है। जब यह टूटता है तो फिर सामने वाला अंदर से इतना हिल जाता है कि दोबारा प्यार करने से डरने लगता है। मजबूत रिश्ते के लिए दोनों को ईमानदार होना जरूरी होता है। नहीं तो यह जीवन भर का दर्द देकर जाता है।

ब्लैक डायरी: प्यार में धोखा खाई लड़की अब दोबारा मोहब्बत करने से डर रही है। 28 साल की दिव्या (बदला नाम) मानसिक परेशानी से जूझ रही है। बेवफाई से जूझ रही दिव्या ने बताया कि उसके ब्वॉयफ्रेंड ने जीवन भर का साथ निभाने का वादा किया था। लेकिन रिलेशनशिप के कुछ महीने बाद ही वो डेटिंग ऐप्स के जरिए दूसरी लड़की को खोजना शुरू कर दिया था।

दिव्या बताती है कि 31 साल के रवि (बदला हुआ नाम) से जब मिली थी तब वो काफी सभ्य लड़का लगा था। छह महीने बाद हम लिव इन में रहने लगे थे। हमारे बीच फीजिकल भी हुआ। लेकिन इसके बाद उसका स्वभाव बदलने लगा। वो हर चीज में झूठ बोलने लगा था। मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करता था। वो मुझे काबू करने की कोशिश करने लगा।

Latest Videos

बतौर दिव्या मैंने अपना सब कुछ हमारे रिश्ते में डाल दिया क्योंकि मैंने उस पर भरोसा किया, उससे प्यार किया। ये सोचती थी कि वो भी ऐसा ही महसूस करता है। लेकिन मेरे प्यार के बदले में उसने जीवन भर नहीं भूलने वाला दर्द दिया। शारीरिक और आर्थिक रूप से उसने मुझे काफी टॉचर किया। एक दिन जब मैं उसके मोबाइल पर कई डेटिंग ऐप देखें और कई लड़कियों के मैसेज तो मेरे होश उड़ गए।

दिव्या बताती हैं कि इसके बाद मैंने बिना किसी डर के उससे रिश्ता खत्म कर लिया। मुझे पता है कि उससे अलग होकर मैंने अच्छा किया। जहरीले रिश्ते का अंजाम और बुरा हो सकता था। इससे बेहतर अलग होना था। लेकिन ब्वॉयफ्रेंड से मिले दर्द ने मुझे इतना तोड़ दिया है कि आदमी से भरोसा उठ गया है। जब भी किसी कपल्स को देखती हूं तो लगता है कि लड़का उस लड़की को धोखा दे रहा होगा। ऐसा लगता है कि इस जन्म में मैं किसी पर भरोसा नहीं कर पाऊंगी।

एक्सपर्ट की राय-वाकई आपने बहुत बुरे पलों का सामना किया। जहरीले रिश्ते से बाहर निकलने के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है।आपने इस भयानक अनुभव से सीखा है । अब कोई आपकी जिंदगी में दोबारा तभी आएगा जब आप उसे परखेंगी। मतलब एक समझदार इंसान ही आपकी लाइफ में शामिल होगा।हर व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करता।आपने खुद को महत्व देना सीख लिया है और महसूस किया है कि आप बेहतर के लायक हैं। थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन आपकी लाइफ में आपका मिस्टर परफेक्ट आएगा जो आपको भरोसा दिलाएगा कि वो सिर्फ आपका है और आपका ही रहेगा।

और पढ़ें:

हैवानियत की हद! पहले पति और सास को उतारा मौत के घाट, बॉडी को काटकर फ्रिज में छुपाया

फर्जी नाम से करता था स्पर्म डोनेट, बन गया 60 बच्चों का पिता, अब हुआ उसका ऐसा हाल

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave