मुझे हाल ही में पता चला कि मेरा 30 साल का बॉयफ्रेंड ने मुझे धोखा दिया। यह बात मुझे एक फेसबुक ग्रुप “Are We Dating The Same Guy” से पता चली, जहां मैंने उसकी फोटो पोस्ट की थी। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि कुछ दिन पहले उसने बिना किसी परेशानी के मेरा फोन चेक किया, लेकिन जब मैंने उसका फोन लेने की कोशिश की तो उसने झट से फोन छीन लिया और मना कर दिया। यह बात मुझे अजीब लगी, क्योंकि पहले भी मुझे उसके चीट करने को लेकर शक हो चुका था।