तीन महीने तक फोन इस्तेमाल
कोर्ट में बताया गया कि फियोना ने हत्या के बाद तीन महीने तक निकोलस का फोन इस्तेमाल किया। वह उसके दोस्तों को मैसेज करती रही और फोन से पोर्नोग्राफिक कंटेंट भी एक्सेस करती रही। दोनों का रिश्ता करीब 18 साल से ऑन-ऑफ चल रहा था और इस दौरान निकोलस का एक बच्चा दूसरी महिला से भी हुआ था। ओल्ड बेली कोर्ट में फियोना ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। जज मार्क लुक्राफ्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाते हुए कहा कि मां के साथ बैठकर ड्रिंक करना और झूठ बोलना बेहद निष्ठुर और अमानवीय था।
यह मामला सिर्फ हत्या का नहीं, बल्कि रिश्तों में धोखे, झूठ और मानसिक विकृति की खौफनाक तस्वीर पेश करता है। जिस महिला ने प्यार का दिखावा किया, उसी ने भरोसे को बेरहमी से कुचल दिया और एक मां के दर्द से भी खेलती रही।
इसे भी पढ़ें: पति की हत्या कर शव के पास बैठ देखी रात भर अश्लील वीडियो, जानें पत्नी के हैवानियत के पीछे की कहानी
जुड़वा भाइयों को एक साथ डेट कर रही लड़की, Sex और बच्चे को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा