Relationship Crime: आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक पत्नी का ऐसा रूप सामने आया, जिसे देखकर लोग सन्न रह गए। पहले बिरयानी खिलाकर पति की हत्या की और उसके बाद पूरी रात शव के पास ही बैठ अश्लील वीडियो देखती रही।

Wife Killed Husband: आज के दौर में रिश्तों के भीतर भरोसा, प्यार और ईमानदारी लगातार कमजोर होती जा रही है। एक-दूसरे की पसंद-नापसंद तो दूर, अब लोग अपने ही रिश्तों में खून करने से भी नहीं हिचक रहे हैं। जिस पति-पत्नी के रिश्ते को सात जन्मों का बंधन माना जाता है, वही रिश्ता अब खूनी रूप लेता जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि हत्या करने के बाद भी आरोपी इतने शांत रहते हैं, मानो कुछ हुआ ही न हो। आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से सामने आया एक ऐसा ही मामला हर किसी को झकझोर देने वाला है, जहां एक पत्नी का ऐसा खौफनाक चेहरा देखने को मिला जिसने सभी को हिला कर रख दिया।

काम करते-करते बना अवैध संबंध

चिलुवुर गांव में रहने वाले लोकम शिवनागरजू पेशे से प्याज व्यापारी था। साल 2007 में उसकी शादी लक्ष्मी माधुरी से हुई थी। उनके दो बेटे हैं। शिनागरजू की पत्नी लक्ष्मी एक सिनेमा हॉल में टिकट काउंटर पर काम करती थी। इस दौरान उसकी मुलाकात सत्तेनपल्ली के रहने वाले गोपी से हुई। मुलाकात अवैध संबंध में बदल गई।

पति को दूर भेज प्रेमी संग बनाने लगी संबंध

रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी को पति का प्याज वाला व्यापार पसंद नहीं था। उसने उसे छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया। बाद में उसने अपने पति को गोपी के व्यापार में शामिल होने के लिए कहा। उसका प्रेमी ट्रैवल्स व्यवसाय से जुड़ा था इसलिए लक्ष्मी ने पति को हैदराबाद में नौकरी करने के लिए भेज दिया। पति के जाने के बाद लक्ष्मी की अंतरंगता गोपी से और बढ़ गई। लेकिन कुछ वक्त बाद शिवनागरजू वापस गांव आ गया।

बिरयानी में मौत की दवा!

घर में पति की मौजदूगी कि वजह से लक्ष्मी अपने प्रेमी गोपी के साथ संबंध नहीं बना पाती थी। पति बाधा बनने लगा था। दोनों से बीच आए दिन झगड़े होते थे। एक दिन लक्ष्मी माधुरी ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। उसने 18 जनवरी की रात में बिरयानी बनाई और उसमें 20 नींद की गोलियां पीसकर मिला दीं। खाना खाने के बाद शिवनागरजू गहरी नींद में चला गया। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रात में करीब 11.30 में गोपी घर पहुंचा और उसने सो रहे शिवनागरजू के सीने पर बैठकर उसे दबोचा। वहीं लक्ष्मी माधुरी ने तकिया से उसका दम घोंट दिया।

पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

इसके बाद दोनों वहीं बैठकर रातभर अश्लील फिल्म देखी। पति को मारकर प्रेमी के साथ अश्लील मूवी देखने के बाद लक्ष्मी ने सुबह 4 बजे हंगामा करना शुरू कर दिया। उसने पड़ोसियों को बुलाया और पति की हार्ट अटैक से मौत की बात कहीं। हालांकि पड़ोसियों को लक्ष्मी के अवैध संबंध के बारे में पता था, उन्होंने शव के कान से खून और पेट पर चोट का निशान देखा तो पुलिस को खबर कर दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया, जिसमें सीने की हड्डियां टूटने और दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी से पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हुआ।

और पढ़ें: पत्नी को गुजारा भत्ता ना देना पड़े, इसलिए पति ने छोड़ दी करोड़ों की जॉब लेकिन...

रिश्ते का कड़वा सच

यह मामला रिश्तों में भरोसे के टूटने और बेवफाई के खतरनाक अंजाम को दिखाता है। प्यार और साथ निभाने की कसमें जब स्वार्थ, अवैध संबंध और लालच में बदल जाती हैं, तो रिश्ते इंसानियत की सारी हदें पार कर जाते हैं। पति-पत्नी जैसे पवित्र रिश्ते में किया गया धोखा न सिर्फ एक परिवार को तबाह करता है, बल्कि समाज के सामने रिश्तों की सच्चाई पर भी सवाल खड़े कर देता है। यह घटना चेतावनी है कि रिश्तों में ईमानदारी खत्म होते ही उनका अंत अक्सर बेहद खौफनाक होता है।

इसे भी पढ़ें: जुड़वा भाइयों को एक साथ डेट कर रही लड़की, Sex और बच्चे को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा