- Home
- Lifestyle
- Relationship
- पत्नी को गुजारा भत्ता ना देना पड़े, इसलिए पति ने छोड़ दी करोड़ों की जॉब लेकिन...
पत्नी को गुजारा भत्ता ना देना पड़े, इसलिए पति ने छोड़ दी करोड़ों की जॉब लेकिन...
पत्नी को गुजारा भत्ता देने से बचने के लिए सिंगापुर में अपनी मोटी तनख्वाह वाली नौकरी छोड़ने वाले एक शख्स को कोर्ट ने झटका दिया है। कोर्ट ने उसके गैर-जिम्मेदाराना फैसले की निंदा करते हुए उसे करीब 4 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता चुकाने का आदेश दिया है।
16

Image Credit : Gemini AI
पारिवारिक झगड़ों और तलाक के मामलों में, कई पति पत्नी को गुजारा भत्ता देने से बचने के लिए अपनी अच्छी सैलरी वाली नौकरी छोड़ देते हैं। ऐसा ही एक मामला कनाडा के शख्स का है।
26
Image Credit : Instagram
सिंगापुर में मोटी सैलरी पर काम करने वाला कनाडाई शख्स, परिवार का खर्च उठाने से बचने के लिए नौकरी छोड़कर घर लौट आया। अब कोर्ट ने उसे 4 करोड़ रुपये चुकाने का आदेश दिया है।
36
Image Credit : freepik
यह शख्स एक मल्टीनेशनल कंपनी में सालाना 6 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाता था। अगस्त 2023 में वह परिवार को छोड़कर किसी दूसरी महिला के साथ रहने लगा, जिसके बाद पत्नी ने गुजारा भत्ता मांगा।
46
Image Credit : Chatgpt
शुरुआत में पति ने बच्चों की फीस और घर का किराया देने के साथ पत्नी को हर महीने 14 लाख रुपये देने की बात कही थी। लेकिन पत्नी के गुजारा भत्ता मांगने पर उसने नौकरी ही छोड़ दी।
56
Image Credit : AI Generated
कोर्ट ने शख्स को सितंबर 2023 से सितंबर 2025 तक के बकाया भुगतान के रूप में करीब 4 करोड़ रुपये चुकाने का आदेश दिया है। अब माता-पिता दोनों को खर्च में बराबर योगदान देना होगा।
66
Image Credit : Pixabay
पति के वकील ने दलील दी कि पत्नी महंगी छुट्टियों और ट्रीटमेंट पर बहुत पैसा खर्च करती है। लेकिन जज ने कहा कि पिता अपनी आर्थिक जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकता।
Latest Videos