Hindi

गृहस्थी में क्या धन जमा करना चाहिए है? जानें प्रेमानंद जी का जवाब

Hindi

गृहस्थ जीवन कैसा हो?

गृहस्थ जीवन में रहते हुए कपल को कई नियमों का पालन करना चाहिए। उसमें से एक धन संग्रह है। पति-पत्नी मिलकर धन जमा करते हैं, ताकि आगे काम आए। सवाल है कि क्या ऐसा करना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

भक्त का सवाल

प्रेमानंद जी महाराज से एक भक्त ने पूछा कि पत्नी बार-बार धन जमा करने और बीमा कराने के लिए बोलती है। लेकिन मैं करना नहीं चाहता, क्योंकि फिर मन भक्ति छोड़ उसी में लगा रहेगा।

Image credits: Gemini AI
Hindi

प्रेमानंद जी महाराज का जवाब

भक्त के इस सवाल पर प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि आपकी पत्नी ठीक बोलती है। गृहस्थी में धन संग्रह करना चाहिए। ब्रह्मचर्य में वैराग्य होता है, लेकिन गृहस्थी में धन की जरूरत होती है।

Image credits: facebook
Hindi

सही तरीके से धन जमा करना चाहिए

गृहस्थी में संचय यानी जमा करना बहुत जरूरी है। सही तरीके से आप धन कमाएं और जमा करें। धन की जरूरत कभी भी आपातकाल में आ सकती है। इसलिए धन जमा करना गलत नहीं है।

Image credits: Gemini
Hindi

खुशहाल होने का भी दिया मंत्र

प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि अगर खुशहाल होना है, तो हमेशा पॉजिटिव चिंतन करना चाहिए। खुशहाल वस्तुओं से नहीं हुआ जाता है, दिमाग से होते हैं। हमेशा पॉजिटिव रहें।

Image credits: Facebook
Hindi

बिना धन के भी हो सकती है खुशी

अगर दिमाग पॉजिटिव हो जाए, तो एक बनियान में भी खुश रहोंगे। अगर निगेटिव हो जाओगे तो बड़े-बड़े ब्रांड के कपड़े पहनकर भी खुश नहीं रहोंगे।

Image credits: Facebook

इंटीमेसी -बच्चा नहीं...शादी करने के ये हैं 8 फायदे

हर पति चाहता है पत्नी में ये 7 खूबियां, नंबर 4 सबसे जरूरी

अनजाने में लड़कियां करती हैं 8 ऐसी चीजें, लड़के हार बैठते हैं दिल

8 सफेद झूठ जो हर महिला अपने पति से बोलकर निकल जाती है!