8 सफेद झूठ जो हर महिला अपने पति से बोलकर निकल जाती है!
Relationships Jan 09 2026
Author: Nitu Kumari Image Credits:Gemini AI
Hindi
मुझे फर्क नहीं पड़ता
It doesn’t bother me जब पत्नी अपने पति से बोलती है, तो यह एक सफेद झूठ होता है। यह वाक्य अक्सर दिल दुखने का संकेत होता है।
Image credits: Getty
Hindi
मैं ठीक हूं
जब पत्नी कहती है कि I’m fine तो अक्सर वह ठीक नहीं होती है। वह चाहती है कि उसका पति खुद समझे कि उसे किस बात से चोट पहुंची है।
Image credits: Getty
Hindi
मैं नाराज नहीं हूं
आई एम नॉट अपसेट...अक्सर ये महिलाएं झगड़े को खत्म करने के लिए झूठ बोल देती है। लेकिन अंदर से काफी दुखी रहती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
मैं बस थकी हुई हूं
मैं बस थकी हुई..महिला ये सफेद झूठ इसलिए बोलती हैं कि वह पति से उस वक्त दूरी बनाकर रखना चाहती हैं।उनका अकेले रहने का मन करता है।
Image credits: Getty
Hindi
मैंने तुम्हारा मैसेज नहीं देखा
मैंने तुम्हारा मैसेज नहीं देखा, पत्नी ये झूठ अक्सर अपने पति को बोलती हैं। यह बात अक्सर नाराजगी जताने या ध्यान खींचने के लिए करती हैं।
Image credits: Gemini AI
Hindi
जैसा चाहो कर लो
महिलाएं ये भी सफेद झूठ बोलती है, क्योंकि उन्हें आपके किए गए कोई भी काम से बहुत फर्क पड़ता है। वो ये कहकर नाराजगी जता रही होती हैं।
Image credits: Gemini AI
Hindi
मुझे याद नहीं
महिलाएं जरूरी बातें जल्दी नहीं भूलतीं। अगर वह कहें कि मुझे याद नहीं, तो वो झूठ बोल रही होती है। आपको समझना होगा कि कुछ तो गड़बड़ है।
Image credits: social media
Hindi
मैं इससे आगे बढ़ चुकी हूं
बिना बातचीत और मनाने के महिलाएं आसानी से पुरानी बातों से आगे नहीं बढ़तीं। मैं इससे आगे बढ़ चुकी हूं...कहना ये बताता है कि आप अभी कुछ वक्त और शांत रहें।