12 साल की शादी, पति के सवाल ChatGPT से… पत्नी का दिल टूटा
Relationships Jan 06 2026
Author: Nitu Kumari Image Credits:chatgpt AI
Hindi
AI से बढ़ रही रिश्ते में दूरियां!
एआई कई काम लोगों की आसान कर रहा है, तो वहीं, कुछ लोगों के रिश्ते में इसकी वजह से दरार भी पड़ रही है। ये कहानी एक ऐसे ही पति-पत्नी की है।
Image credits: social media
Hindi
रेडिट पर अपना दुख शेयर की पत्नी
हाल ही में रेडिट पर एक महिला ने अपना दुख शेयर करते हुए लिखा कि मैं और मेरे पति की उम्र 32 साल है और 12 साल से साथ हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ChatGPT ऐप ने ओपन किया सीक्रेट
महिला ने लिखा कि हाल ही में मुझे उनके फोन में ChatGPT ऐप दिखा और उसमें दो ऐसे प्रॉम्प्ट्स नजर आए, जो सीधे हमारे आपसी मैसेज से जुड़े हुए थे।
Image credits: Gemini AI
Hindi
पति कैसे यूज कर रहा था चैटजीपीटी?
एक प्रॉम्प्ट था कि 'मैं अपनी पत्नी को चुप कराने के लिए क्या कहूं' और उसके साथ मेरे भेजे गए मैसेज का स्क्रीनशॉट लगा था।
Image credits: Getty
Hindi
दूसरा प्रॉम्प्ट भी दिल तोड़ने वाला
दूसरा प्रॉम्प्ट एक माफी वाले जवाब से जुड़ा था, जिसमें मैंने उनसे नाराजगी जताई थी क्योंकि उन्होंने अपने कपड़े सुखाने के लिए मेरे साफ कपड़े ड्रायर से निकालकर फर्श पर फेंक दिए थे।
Image credits: Getty
Hindi
मैं इस बात को भूल नहीं पा रही हूं
ये सब देखकर मैं अंदर से शॉक्ड हूं। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं ऐसे इंसान के साथ हूं, जो मुझसे बात करने में जरा सा भी मेंटल या इमोशनल कोशिश नहीं करना चाहता है। इसे कैसे हैंडल करूं।
Image credits: freepik/demo photo
Hindi
लोगों की सलाह
ज्यादातर लोगों का मानना है कि आपके पति का व्यवहार सम्मान की कमी दिखाता है। “पत्नी को चुप कराने” जैसे शब्द सोचना भी रिश्ते में इमोशनल दूरी और नाराजगी का संकेत है।