कम उम्र में शादी पर मलाइका अरोड़ा की सलाह, गलती से भी न करें ये भूल
Relationships Jan 01 2026
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
मलाइका का दुख
मलाइका ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शादी और रिश्तों को लेकर खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि कम उम्र में शादी करने का मलाल उन्हें आज तक है।
Image credits: inddus.com
Hindi
अपने छोटे उम्र वाले खुद को दी सलाह
मलाइका ने यंग जनरेशन को सलाह दी कि प्लीज कम उम्र में शादी करने की गलती मत करना।
Image credits: instagram
Hindi
शादी से पहले जिंदगी को जीना जरूरी
मलाइका ने कहा कि शादी के बाद मेरी जिंदगी में कई चीजें हुई। कुछ खूबसूरत भी है। मैं कम उम्र में मां बन गई। लेकिन शादी से पहले जिंदगी को थोड़ा जीना और अनुभव करना जरूरी।
Image credits: instagram
Hindi
आर्थिक और इमोशनल रूप से आत्मनिर्भर जरूरी
उन्होंने आगे कहा कि लड़कियों को शादी से पहले आर्थिक और भावनात्मक रूप से आत्मनिर्भर बनना चाहिए, ताकि वे सही फैसला ले सकें।
Image credits: instagram
Hindi
शादी और रिश्तों पर क्या बोलीं मलाइका
मलाइका ने साफ कहा कि भले ही उनकी शादी और रिश्ते सफल नहीं रहे, लेकिन वह आज भी प्यार और शादी जैसी संस्था में विश्वास रखती हैं।
Image credits: Instagram@malaikaaroraofficial
Hindi
मलाइका अरोड़ा की शादी और रिलेशनशिप्स
मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में अरबाज खान से शादी की थी। दोनों का एक बेटा अरहान खान है। इसके बाद अदाकारा का नाम अर्जुन कपूर के साथ जुड़ा।