Hindi

पराई स्त्री को देखने से नहीं रोक पाता...प्रेमानंद महाराज का जानें जवाब

Hindi

प्रेमानंद जी महाराज बदल रहे हैं लाखों की जिंदगी

प्रेमानंद जी महाराज अपने प्रवचन से लाखों लोगों की जिंदगी बदल रहे हैं। उन्हें धर्म के मार्ग पर चलना सिखा रहे हैं। शराब, मांस और पराई स्त्री से दूर रहने का ज्ञान दे रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

पराई स्त्री को लेकर मन में भावना हो तो क्या करें?

प्रेमानंद जी महाराज से एक भक्त ने पूछा कि पराई स्त्री को देखना उसकी आदत है। वो पाप का भागीदार है। क्या करें इससे निकलने के लिए?

Image credits: chatgpt AI
Hindi

देखना अपराध नहीं लेकिन..

प्रेमानंद जी महाराज ने उससे कहा कि परेशान होने की जरूरत नहीं। किसी पराई स्त्री को अगर आप देख रहे हैं। तो फिर दोबारा देखें और उसके चरण को प्रणाम करें।

Image credits: facebook
Hindi

गंदी दृष्टि ऐसे बदल सकती है

यह सब मायाकृत बातें हैं एक मिनट में दिमाग में आई है और एक मिनट में चली जाएगी। इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं। गंदी दृष्टि आए तो तुरंत उस स्त्री को मन में प्रणाम कर लों।

Credits: instagram
Hindi

हर इंसान में भगवान है

प्रेमानंद जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि हर इंसान के अंदर भगवान वास करते हैं। जब भी किसी को लेकर मन में बुरा ख्याल आए, तो उसमें प्रभु को देख लो। सारे पाप खत्म हो जाएंगे।

Image credits: Facebook
Hindi

पति-पत्नी को एक दूसरे में ईश्वर को देखना चाहिए

वहीं, पति-पत्नी को कहा है कि जब आप दोनों एक दूसरे में ईश्वर को देखने लगोंगे, तो मन कभी भटकेगा नहीं। एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए और पराई स्त्री या पुरुष से दूर रहना चाहिए।

Image credits: Gemini AI

यह मुझे मार देगा...शेफाली शाह ने पहली 'टॉक्सिक' शादी पर तोड़ी चुप्पी

12 साल की शादी, पति के सवाल ChatGPT से… पत्नी का दिल टूटा

सेकेंड प्रेग्नेंसी से पहले जान लें सही गैप, क्यों जरूरी है प्लानिंग

कम उम्र में शादी पर मलाइका अरोड़ा की सलाह, गलती से भी न करें ये भूल