हाल ही में शेफाली शाह ने अपने जीवन के बेहद प्राइवेट और दर्दनाक दौर पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि पहली शादी में उन्होंने इमोशनल अब्यूज झेले।
एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान शेफाली ने बताया कि उनकी जिंदगी में रिश्तों, आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता को लेकर सोच बदलने वाला पल उनकी पहली शादी के बाद आया।
शेफाली ने बताया कि एक बार मेरे दोस्त ने मुझसे पूछा कि अगर तुम्हें दोबारा प्यार मिले तो..क्या तुम यह रिस्क लोगी या उसी रिश्ते में रहोगी।
शेफाली ने कहा कि अगर मुझे जिंदगी अकेले भी बितानी पड़े तो भी मैं वहीं चुनूंगी। मैं ऐसे रिश्ते में नहीं रह सकती जो मुझे खुशी, आत्मविश्वास और सम्मान न दे।
शेफाली ने बताया कि उनका पहला रिश्ता अस्वस्थ था। वो उन्हें अंदर-अंदर तोड़ रहा था। एक वक्त आया जब लगा कि यह मुझे मार देगा अब और नहीं।
खुद को स्वीकार करना चाहिए और दूसरों को खुश करने की आदत से बाहर आ जाना चाहिए। मैं सबको खुश करके थक गई थी, तब मुझे एहसास हुआ कि मैं पिज्जा नहीं हूं, जिसे हर कोई पसंद करे।
हर औरत को खुद से प्यार करना चाहिए। मुझे किसी ने नहीं बताया कि तुम अपने आप में पूरी हो। तुम्हें पूरा होने के लिए पति, दोस्त या किसी रिश्ते की जरूरत नहीं। तुम खुद काफी हो।
जबकि इमोशनल अब्यूज का असर बहुत गहरा होता है। यह इंसान को अंदर से पूरी तरह तोड़ देता है।
शेफाली शाह की पहली शादी अभिनेता हर्ष छाया से हुई थी। जिससे उन्होंने तलाक ले लिया। बाद में उन्होंने साल 2000 में फिल्ममेकर विपुल शाह से शादी की।