Hindi

यह मुझे मार देगा...शेफाली शाह ने पहली 'टॉक्सिक' शादी पर तोड़ी चुप्पी

Hindi

शेफाली शाह की दर्द भरी पहली शादी की जर्नी

हाल ही में शेफाली शाह ने अपने जीवन के बेहद प्राइवेट और दर्दनाक दौर पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि पहली शादी में उन्होंने इमोशनल अब्यूज झेले।

Image credits: shefali shah Instagram
Hindi

पहली शादी और कठिन फैसला

एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान शेफाली ने बताया कि उनकी जिंदगी में रिश्तों, आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता को लेकर सोच बदलने वाला पल उनकी पहली शादी के बाद आया।

Image credits: instagram
Hindi

दोबारा प्यार नहीं मिलने पर क्या करोगी?

शेफाली ने बताया कि एक बार मेरे दोस्त ने मुझसे पूछा कि अगर तुम्हें दोबारा प्यार मिले तो..क्या तुम यह रिस्क लोगी या उसी रिश्ते में रहोगी।

Image credits: instagram
Hindi

ऐसे रिश्ते में ना रहें जो सम्मान ना दें

शेफाली ने कहा कि अगर मुझे जिंदगी अकेले भी बितानी पड़े तो भी मैं वहीं चुनूंगी। मैं ऐसे रिश्ते में नहीं रह सकती जो मुझे खुशी, आत्मविश्वास और सम्मान न दे।

Image credits: shefali shah Instagram
Hindi

पहली शादी हेल्दी नहीं थी

शेफाली ने बताया कि उनका पहला रिश्ता अस्वस्थ था। वो उन्हें अंदर-अंदर तोड़ रहा था। एक वक्त आया जब लगा कि यह मुझे मार देगा अब और नहीं।

Image credits: shefali shah Instagram
Hindi

मैं पिज्जा नहीं कि हर कोई पसंद करें

 खुद को स्वीकार करना चाहिए और दूसरों को खुश करने की आदत से बाहर आ जाना चाहिए। मैं सबको खुश करके थक गई थी, तब मुझे एहसास हुआ कि मैं पिज्जा नहीं हूं, जिसे हर कोई पसंद करे।

Image credits: shefali shah Instagram
Hindi

खुद को प्यार करें

हर औरत को खुद से प्यार करना चाहिए। मुझे किसी ने नहीं बताया कि तुम अपने आप में पूरी हो। तुम्हें पूरा होने के लिए पति, दोस्त या किसी रिश्ते की जरूरत नहीं। तुम खुद काफी हो।

Image credits: shefali shah Instagram
Hindi

इमोशनल अब्यूज इंसान को तोड़ देता है

जबकि इमोशनल अब्यूज का असर बहुत गहरा होता है। यह इंसान को अंदर से पूरी तरह तोड़ देता है।

Image credits: shefali shah Instagram
Hindi

किससे हुई थी शेफाली शाह की पहली शादी

शेफाली शाह की पहली शादी अभिनेता हर्ष छाया से हुई थी। जिससे उन्होंने तलाक ले लिया। बाद में उन्होंने साल 2000 में फिल्ममेकर विपुल शाह से शादी की।

Image credits: shefali shah Instagram

12 साल की शादी, पति के सवाल ChatGPT से… पत्नी का दिल टूटा

सेकेंड प्रेग्नेंसी से पहले जान लें सही गैप, क्यों जरूरी है प्लानिंग

कम उम्र में शादी पर मलाइका अरोड़ा की सलाह, गलती से भी न करें ये भूल

नए साल की नई शुरुआत: सिस्टर शिवानी के 10 विचार जो रिश्तों में भर देंगे प्यार