Hindi

इंटीमेसी -बच्चा नहीं...शादी करने के ये हैं 9 फायदे

Hindi

शादी देती है लंबी उम्र

शादीशुदा इंसान ज्यादा लंबी जिंदगी जीते हैं। वजह है , कम अकेलापन, बेहतरी रूटीन और जरूरत पड़े तो कोई तुरंत डॉक्टर के पास ले जाने वाला होता है।

Image credits: social media
Hindi

पुरुषों को खास फायदा

स्टडीज बताती हैं कि शादी से पुरुषों को दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है और रिकवरी तेज होती है। महिलाओं को भी फायदा होता है, लेकिन उनके लिए शादी की क्वालिटी ज्यादा मायने रखती है।

Image credits: social media
Hindi

हेल्दी आदतों में सुधार

शादी में अक्सर एक ‘वेलनेस पार्टनर’ मिल जाता है, जो एक्सरसाइज, हेल्दी फूड और हेल्थ चेक-अप की याद दिलाता है।

Image credits: Getty
Hindi

बेहतर लाइफस्टाइल

इनकम और रिसोर्सेज़ शेयर होने से फाइनेंशियल स्ट्रेस कम होता है, सेविंग बढ़ती है और लाइफस्टाइल ज्यादा कंफर्टेबल होता है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

मजबूत इमोशनल सपोर्ट

अच्छी शादी एक इमोशनल सेफ्टी नेट जैसी होती है। मुश्किल वक्त में पार्टनर का साथ तनाव कम करता है और मेंटल मजबूती मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

बेहतर मेंटल हेल्थ

नौकरी की परेशानी, पारिवारिक तनाव या किसी बड़ी मुश्किल में शादीशुदा लोग लंबे समय तक डिप्रेशन या एंग्जायटी में कम रहते हैं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

ज्यादा खुशी और संतुष्टि

हैप्पी मैरिड कपल्स अक्सर अपनी जिंदगी को ज्यादा संतोषजनक मानते हैं। इमोशनल कनेक्शन और फिजिकल इंटिमेसी इसमें बड़ी भूमिका निभाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

इमरजेंसी में सुकून

अगर आधी रात कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाए, तो ये जानना सुकून देता है कि कोई कानूनी तौर पर आपके लिए फैसले ले सकता है और आपके साथ खड़ा है।

Image credits: freepik

हर पति चाहता है पत्नी में ये 7 खूबियां, नंबर 4 सबसे जरूरी

अनजाने में लड़कियां करती हैं 8 ऐसी चीजें, लड़के हार बैठते हैं दिल

8 सफेद झूठ जो हर महिला अपने पति से बोलकर निकल जाती है!

‘पराई स्त्री को देखने से नहीं रोक पाता', प्रेमानंद महाराज का जानें जवाब