बीजेपी नेता वरुण गांधी (VArun gandhi) इन दिनों सुर्खियों में हैं। वो अपनी सरकार पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो कांग्रेस या समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन हम यहां बात इनकी राजनीतिक जिंदगी नहीं बल्कि फैमिली लाइफ के बारे में करने जा रहे हैं। यामिनी रॉय चौधरी (Yamini Roy Chowdhury) कैसे उनकी मुलाकात हुआ..कब प्यार हुआ और शादी कैसे हुई ये सब हम यहां जानेंगे।