प्रपोज करने के इन 5 स्टाइल को देख लड़की नहीं कर पाएगी इनकार, आप भी इस बार करें ट्राई
रिलेशनशिप डेस्क: वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानी कि 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। इस दिन आप अपने चाहने वाले को अपने दिल की बात कह सकते हैं। इसके लिए हम आपको बताते हैं पांच धांसू प्रपोज आइडिया.
Deepali Virk | Published : Feb 6, 2023 7:50 AM IST
सनसेट या सनराइज का समय चुनें प्रपोज डे पर अगर आप अपने पार्टनर को प्रपोज करना चाहते हैं, तो उसके लिए समय का विशेष ध्यान रखें। अगर आप उन्हें सनसेट या सनराइज के समय प्रपोज करते हैं, तो यह बेहद ही खूबसूरत लगता है। आप किसी पहाड़ी पर जाकर उन्हें अपनी दिल की बात कह सकते हैं।
कैंडल नाइट डिनर पर ले जाएं एक रोमांटिक डेट नाइट भला कौन लड़की नहीं चाहती? ऐसे में अगर आप अपने दिल की बात अपनी लेडी लव से करना चाहते हैं, तो उन्हें खूबसूरत सी जगह पर कैंडल नाइट डिनर पर ले जाएं और देखें आपका प्रपोजल कितना रोमांटिक होता है और ये देखकर उनके ना करने की उम्मीद बहुत कम है।
लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएं अपने पार्टनर के साथ चांदनी रात में लॉन्ग ड्राइव पर जाना हो या हाथों में हाथ डालकर एक लॉन्ग वॉक करना हो, इससे रोमांटिक और कुछ नहीं हो सकता है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को लॉन्ग ड्राइव या लॉन्ग वॉक पर ले जा रहे हैं तो इस दौरान आप उन्हें प्रपोज कर सकते हैं। यह एक बेहतरीन ऑप्शन है।
फैमिली प्रपोजल अगर आप अपनी लेडी लव को शादी के लिए प्रपोज करना चाहते हैं, तो आप सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड को नहीं बल्कि उसे उसके पूरे परिवार को प्रपोज करें। इसके लिए आप अलग-अलग रिंग्स लेकर जाएं और सभी से अपने रिश्ते की बात करें।
शो ऑफ ना करें लड़कियों को बहुत ज्यादा एटीट्यूड या शो ऑफ करने वाले लड़के काम पसंद आते हैं। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि महंगे-महंगे गिफ्ट देने से लड़की आपको हां कर देगी तो यह शायद एक बुरा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि लड़कियों को शो ऑफ करने से ज्यादा दिल से साफ-सुथरी बात करने वाले लड़के पसंद आते हैं।