सिद्धार्थ मल्होत्रा की कैसी रहेगी शादीशुदा जिंदगी, कियारा कब बनेंगी मां? सेलिब्रिटी टैरो रीडर ने की भविष्यवाणी

Kiara Advani Sidharth Malhotra Wedding: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा सात फेरे लेने जा रहे हैं। 7 जनवरी को वो हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे। उनकी शादीशुदा जिंदगी कैसी रहेगी टैरो कार्ड रीडर दिव्या पंडित ने कुछ भविष्यवाणियां की है। 

Nitu Kumari | Published : Feb 6, 2023 6:12 AM IST
16

बी टाउन के हॉट कपल्स सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी की रस्म शुरू हो चुकी है। 7 फरवरी को दोनों सात फेरे लेंगे। राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में इनकी शादी की तमाम रस्में चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने अपनी शादी में 100 मेहमानों को आमंत्रित किया है। जिसमें ईशा अंबानी, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा समेत कियारा और सिद्धार्थ के फैमिली मेंबर वहां पहुंच गए हैं।

26

कियारा अच्छी पत्नी साबित होंगी

इनकी शादीशुदा जिंदगी कैसी रहेंगी इसे लेकर सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर दिव्या पंडित से इंडिया टुडे ने बातचीत की। दिव्या पंडित ने बताया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने जीवन में और कामयाब होंगे। कियारा उनके लिए लकी साबित होंगी। दोनों की शादी लंबी चलेगी। कियारा आडवाणी एक अच्छी पत्नी साबित होंगी।

36

शादी के 2 साल होते-होते कियारा बन जाएंगी मां

उन्होंने बताया कि कियारा एक शानदार इंसान हैं और उनके अंदर पत्नी और मां वाली फिलिंग बहुत है। शादी के दो साल होते-होते वो मां बन जाएंगी। उनके घर किलकारी गूंजेंगी।
 

46

सिद्धार्थ जल्द प्रोडक्शन हाउस खोलेंगे

दिव्या पंडित ने बताया कि सिद्धार्थ जल्द ही अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने एक्टर को सलाह दी कि सिद्धार्थ को ज्यादा सोचने से बचना चाहिए। वो कई बार ओवरथिंकिंग करते हैं।

56

दोनों को मिलने वाला खूब प्यार

कियारा को लेकर उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस को कई बातों को भूलकर आगे बढ़ना होगा। उन्हें अपनी लाइफ के बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन को एन्जॉय करना होगा। उनकी शादी काफी सफल होगी। दोनों फैमिली का प्यार इन्हें खूब मिलने वाला है

66

3 साल के डेट के बाद एक होने जा रहे हैं कपल

कियारा और सिद्धार्थ ने फिल्म शेरशाह में एक साथ काम किया। फिल्म के शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ी थी। इसके बाद दोनों डेट करने लगे। ऑनस्क्रीन के साथ-साथ इनकी जोड़ी ऑफ स्क्रीन लोगों को काफी पसंद आया। 3 साल एक दूसरे से डेट करने के बाद फाइनली कपल अब एक होने जा रहे हैं।

और पढ़ें:

सिर्फ कियारा आडवाणी ही नहीं अपने बिग डे लिए करीना से लेकर प्रीति जिंटा तक ने चुना मनीष मल्होत्रा का लहंगा

वैलेंटाइन पर होगा कियारा आडवाणी का 'हनीमून', 7 PHOTOS में देखें Honeymoon लुक्स

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos