दरअसल, कियारा और लैक्सी जुड़वा बहनें हैं। दोनों की उम्र 18 साल है। टिक टॉक पर लैक्सी ने अपने बर्थ मार्क का जिक्र किया है। जो अब वायरल हो रहा है। लेसी के चेहरे पर बना बर्थमार्क किसी बच्चे के पैर के निशान जैसा है। जो उनकी बहन ने मां के गर्भ में ही दिया है।