जनरेशन Z और नॉन-मोनोगैमी का रिलेशनशिप पर क्या है राय
एक सर्वे के अनुसार:59% Gen Z युवा ओपन या पॉलीअमोरस रिश्तों को अपनाने के इच्छुक हैं। वहीं, 65% का मानना है कि ये रिश्ते ज़िंदगी को ज्यादा रोमांचक बनाते हैं।वहीं, करीब 50% का मानना है कि सिर्फ एक पार्टनर से संतुष्टि नहीं मिलती। सोशल मीडिया और डिजिटल एक्सपोजर की वजह से नई पीढ़ी न केवल रिश्तों के नए फॉर्म एक्सप्लोर कर रही है, बल्कि खुलेआम इस पर बातचीत भी कर रही है।